Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp shares aap leaders photo bhagat singh and Ambedkar were not seen slams full details

‘सच सामने आ जाता है’; BJP ने कौन सी तस्वीर दिखाई, गायब दिखे भगत सिंह और आंबेडकर

  • एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। फोटो खुद दिल्ली भाजपा के एक्स हैंडल से पोस्ट की गई है। तस्वीर आप कार्यालय की है जिसमें भगत सिंह और आंबेडकर की फोटो नहीं है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्लीFri, 28 Feb 2025 07:26 PM
share Share
Follow Us on
‘सच सामने आ जाता है’; BJP ने कौन सी तस्वीर दिखाई, गायब दिखे भगत सिंह और आंबेडकर

दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार पर पहले दिन से आम आदमी पार्टी आरोप लगा रही है कि उन्होंने आते ही सीएम ऑफिस से भगत सिंह और बाबा साहेब आंबेडकर की तस्वीर हटा दी। हालांकि बीजेपी और बाद में सीएम रेखा गुप्ता ने खुद तस्वीरों-वीडियो से बताया कि तस्वीरें नहीं हटाई गई हैं। इस मुद्दे पर हंगामा करने पर आतिशी समेत 21 विधायकों को भी निलंबित किया गया। अब इस बीच एक तस्वीर सामने आई है जिसके बाद बीजेपी आम आदमी पार्टी पर हमलावर हो गई है। फोटो खुद दिल्ली भाजपा के एक्स हैंडल से पोस्ट की गई है। तस्वीर आप कार्यालय की है जिसमें भगत सिंह और आंबेडकर की फोटो नहीं है। भारतीय जनता पार्टी ने कहा कि सच तो सामने आ ही जाता है।

उस तस्वीर में क्या है?

दिल्ली बीजेपी के एक्स हैंडल ने आज आम आदमी पार्टी के निलंबित विधायकों की एक तस्वीर साझा की है। तस्वीर में बाबरपुर विधायक गोपाल राय के साथ बाकी आप नेता मौजूद हैं। गोपाल राय की सीट के ऊपर अरविंद केजरीवाल की तस्वीर है। पूरी तस्वीर से भगत सिंह और भीमराव आंबेडकर गायब दिखे। इसी पर भाजपा ने निशाना साधा।

बीजेपी ने कहा- सच सामने ही जाता है

दिल्ली बीजेपी ने अपने एक्स हैंडल से लिखा कि CAG रिपोर्ट से आपियों का PAAP उजागर हो रहा है तो जनता का ध्यान भटकाने के लिए महापुरुषों को भी नहीं बख्श रहे हैं, मगर सच तो सामने आ ही जाता है। बाबा साहेब और शहीद भगत सिंह की तस्वीर पर हो-हल्ला मचाने वालों के ऑफिस से ख़ुद महापुरुषों की फोटो ग़ायब है, आपियों के लिए सिर्फ़ एक ही महापुरुष है। बीजेपी ने इसके लिए अरविंद केजरीवाल का नाम लिया। भाजपा ने उन्हें शराब घोटाले का दलाल बताया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें