Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP released the fourth list Candidates declared from 9 places including Greater Kailash, Shahdara

संगम विहार, शाहदरा समेत 9 सीटों पर भाजपा की लिस्ट; सौरभ भारद्वाज के खिलाफ किसे टिकट

  • दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें 9 जगहों के उम्मीदवारों की घोषणा हुई है। जानिए सभी सीटों के उम्मीदवारों के नाम।

Ratan Gupta लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 03:30 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी कर दी है। इसमें कुल 9 उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। इस लिस्ट में दिल्ली कैंट, संगम विहार, ग्रेटर कैलाश समेत अन्य विधानसभा के नाम दिए गए हैं। जानिए किस सीट से किस उम्मीदवार को बीजेपी ने उतारा है। साथ ही जानिए आप को ग्रेटर कैलाश से कड़ा मुकाबला देने के लिए बीजेपी ने किसे चुना है।

बीजेपी ने चौथी सूची में नौ सीटों के उम्मीदवार तय किए हैं। आप नेता और ग्रेटर कैलाश से उम्मीदवार सौरभ भारद्वाज के खिलाफ महिला को मौका दिया है। भाजपा की तरफ से शिखा राय सौरभ भारद्वाज को चुनावी मैदान में टक्कर देंगी। वहीं अन्य सीटों की बात करें तो उनके उम्मीदवारों के नाम ये हैं। पार्टी ने बवाना से रविंद्र कुमार, वजीरपुर से पूनम शर्मा, दिल्ली कैंट से भुवन तंवर, संगम विहार से चंदन कुमार चौधरी, ग्रेटर कैलाश से शिखा राय, त्रिलोकपुरी से रविकांत उज्जैन, शाहदरा से संजय गोयल, बाबरपुर से अनिल वशिष्ट और गोकुलपुर से प्रवीण निमेष को टिकट दी है।

ये भी पढ़ें:दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस की 5वीं लिस्ट, 2 और प्रत्याशी घोषित

इस तरह बीजेपी ने अपनी इन चार लिस्ट में कुल 68 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बताया जा रहा है कि जिन दो सीटों पर प्रत्याशी के नाम की घोषणा नहीं हुई है, वहां सहयोगी अपने उम्मीदवार उतारने वाले हैं। इसलिए उनके लिए ये सीटें छोड़ी हैं।आप को घेरने के लिए ग्रेटर कैलाश से एक तरफ शिखा राय हैं, तो वहीं बाबरपुर सीट से आप के दिग्गज नेता और दिल्ली अध्यक्ष गोपाल राय के खिलाफ अनिल वशिष्ठ हैं। इससे पहले पार्टी ने विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की थी। इसके लिए पार्टी ने 40 बड़े नेताओं को लिस्ट में जगह दी थी।

5 फरवरी को होने जा रहे दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी जोरों पर हैं। आज हाईप्रोफाइल उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पर्चे दाखिल किए हैं। इसमें मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, कपिल मिश्रा से लेकर ताहिर हुसैन शामिल हैं। केजरीवाल के नेतृत्व वाली आप चौथी बार जीत की तैयारी में जुटी हुई है। इसीके साथ अन्य दल भी अपनी वापसी की कोशिश में हैं। इस त्रिकोणीय मुकाबले में किसकी जीत और किसकी हार होगी, इसका पता 8 फरवरी को चल जाएगा।

ये भी पढ़ें:भाजपा ने दिल्ली में निभाई नीतीश कुमार से दोस्ती, एक सीट पर लड़ेगी JDU
ये भी पढ़ें:दिल्ली से बांग्लादेशी ट्रांसजेंडर व महिला गिरफ्तार, एक के पास मिले जाली दस्तावेज
अगला लेखऐप पर पढ़ें