Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bjp plea in high court demand ayushman bharat implementation in delhi accuses aap

दिल्ली में लागू हो आयुष्मान भारत योजना, HC पहुंची बीजेपी; AAP पर लगाया वादा से पलटने का आरोप

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जारी बयानबाजी थमती नजर नहीं आ रही है। भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को बताया कि पार्टी के प्रदेश सांसदों ने शहर में आयुष्मान भारत लागू न करने के खिलाफ रिट याचिका दाखिल की है।

Sneha Baluni नई दिल्ली। भाषाWed, 30 Oct 2024 01:59 PM
share Share
Follow Us on

केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लेकर जारी बयानबाजी थमती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुजुर्गों से माफी मांगते हुए कहा था कि दिल्ली और पश्चिम बंगाल की सरकारों ने 'राजनीतिक हितों' के कारण आयुष्मान भारत स्वास्थ्य बीमा योजना को लागू नहीं किया। जिसपर दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पलटवार भी किया था। अब यह मामला हाईकोर्ट पहुंच गया है।

दरअसल, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बुधवार को बताया कि पार्टी के प्रदेश सांसदों ने शहर में आयुष्मान भारत लागू न करने के आम आदमी पार्टी (आप) की सरकार के फैसले के खिलाफ हाईकोर्ट में एक रिट याचिका दायर की है। सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिल्ली के लाखों पात्र लोगों को केंद्र की स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित करने के लिए ‘आप’ और उसके संयोजक अरविंद केजरीवाल की आलोचना की।

पीएम मोदी द्वारा दिल्ली और बंगाल सरकारों की आलोचना को लेकर भाजपा और ‘आप’ के बीच छीटाकशीं शुरू हो गयी है। सचदेवा ने दावा किया कि दिल्ली विधानसभा में पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने घोषणा की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में आयुष्मान भारत योजना लागू की जाएगी। उन्होंने अपने वादे से पलटने के लिए ‘आप’ की आलोचना की। उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए अब कानूनी लड़ाई लड़ेगी कि इस योजना का लाभ दिल्ली में बुजुर्गों तथा अन्य पात्र लोगों को मिले।

देशभर में दिल्ली मॉडल अपनाया जाए

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयुष्मान भारत को एक 'घोटाला' बताया और कहा कि प्रधानमंत्री को दिल्ली के स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन करना चाहिए। कक्कड़ ने कहा, 'स्वास्थ्य आम आदमी पार्टी के लिए एक महत्वपूर्ण मुद्दा है। हमने स्वास्थ्य का ऐसा मॉडल पेश किया है कि कोफी अन्नान (संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव) तक ने हमारी प्रशंसा की है और प्रधानमंत्री मोदी ने आयुष्मान भारत के तहत एक घोटाला पेश किया है... कैग को इस घोटाले के बारे में बोलना होगा।' उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी को अरविंद केजरीवाल के दिल्ली स्वास्थ्य मॉडल का अध्ययन करना चाहिए और इसे पूरे देश में लागू करना चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें