Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP First List of 29 Candidates for delhi assembly election

केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश और आतिशी को चुनौती देंगे रमेश बिधूड़ी, भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट

  • Delhi BJP First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं है। ऐसे में दिल्ली के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इस लिस्ट में दिल्ली की हाई प्रोफाइल सीटों पर भी उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 07:15 PM
share Share
Follow Us on
केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश और आतिशी को चुनौती देंगे रमेश बिधूड़ी, भाजपा ने जारी की 29 उम्मीदवारों की लिस्ट

Delhi BJP First List: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। इसमें 29 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया है। बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को घेरने के लिए पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा है। नई दिल्ली विधानसभा सीट से जहां प्रवेश वर्मा को टिकट दिया गया है तो वहीं कालकाजी सीट से आतिशी को टक्कर देने के लिए रमेश बिधूड़ी को मौका दिया गया है।

इसके अलावा कांग्रेस से आए अरविंदर सिंह लवली को गांधी नगर से टिकट दिया दया है। वहीं आम आदमी पार्टी से आए कैलाश गहलोत को बिजवासन से उतारा गया है। यहां उनकी टक्कर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार सुरेंद्र भारद्वाज से होगी।

मंगोल पुरी से राजकुमार चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है। जंगपुरा से पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ बीजेपी ने सरदार तरविंदर सिंह मारवाह को उम्मीदवार बनाया है।

इसके अलावा पटपड़गंज से अवध ओझा के खिलाफ रविंद्र सिंह नेगी को चुनावी मैदान में उतारा गया है। पिछले विधानसभा चुनावों में रविंद्र सिंह नेगी ने पटपड़गंज सीट से कड़ी टक्कर मनीष सिसोदिया को दी थी। ऐसे में इस बार पहली बार दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरने वाले अवध ओझा को पटखनी देने में कामयाबन होते हैं या नहीं देखने वाली बात होगी।

नई दिल्ली सीट पर रोचक मुकाबला

इस बार दिल्ली की हाई प्रोफाइल नई दिल्ली सीट पर मुकाबला केबल दिलचस्प होगा। एक तरफ अरविंद केतृजरीवाल को टक्कर देने के लिए बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को उतारा तो कांग्रेस की तरफ से दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित को मौका दिया गया है। ऐसे में इस सीट त्रिकोणीय मुकाबला देखने को मिलेगा।

यहां देखिए 29 उम्मीदवारों की बीजेपी की पहली लिस्ट

विधानसभा क्षेत्रउम्मीदवार
आदर्श नगरराजकुमार भाटिया
बादलीदीपक चौधरी
रिठालाकुलवंत राणा
नांगलोई जाटमनोज शौकीन
मंगोलपुरीराजकुमार चौहान
रोहिणीविजेंद्र गुप्ता
शालीमार बागरेखा गप्ता
मॉडल डाउन अशोक गोयल
करोल बागदुष्यंत कुमार गौतम
पटेल नगरराजकुमार आनंद
रजौरी गार्डनसरदार मनजिंदर सिंह सिरसा
जनकपुरीआशीष सूद
बिजवासनकैलाश गहलोत
नई दिल्लीप्रवेश वर्मा
जंगपुरातरविंदर सिंह मारवाह
मालवीय नगरसतीश उपाध्याय
आर के पुरमअनील शर्मा
महरौलीगजेंद्र यादव
छत्तरपुरकरतार सिंह तंवर
आम्बेडकर नगरखुशीराम चुनार
कालकाजीरमेश बिधूड़ी
बदरपुरनारायण दत्त शर्मा
पटपड़गंजरविंद्र सिंह नेगी
विश्वासनगरओम प्रकाश शर्मा
कृष्णा नगरअनिल गोयल
गांधी नगरसरदार अरविंदर सिंह लवली
सीमापुरीकुमारी रिंकू
रोहतास  नगरजितेंद्र महाजन
घोंडाअजय महावर
अगला लेखऐप पर पढ़ें