Hindi Newsएनसीआर न्यूज़BJP candidate from Kalkaji Vidhan Sabha Ramesh Bidhuri on exit polls

जो एग्जिट पोल्स आए हैं मुझे इन पर विश्वास नहीं; भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने क्यों कही यह बात

  • रमेश बिधूड़ी दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट्स में से एक कालकाजी से चुनाव लड़ रहे हैं। जहां उनके सामने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सीएम आतिशी हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा खड़ी हुई हैं।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 09:09 PM
share Share
Follow Us on
जो एग्जिट पोल्स आए हैं मुझे इन पर विश्वास नहीं; भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी ने क्यों कही यह बात

दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए बुधवार को मतदान हो गया, जिसके बाद अब नतीजे दो दिन बाद यानी 8 फरवरी को आएंगे। मतदान खत्म होने के बाद कई सर्वे एजेंसियों ने अपने-अपने एग्जिट पोल्स जारी किए, जिसमें से 1-2 को छोड़ ज्यादातर सर्वे में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की उम्मीद जताई गई। हालांकि जब इस बारे में वरिष्ठ भाजपा नेता और कालकाजी सीट से भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वह एग्जिट पोल्स पर भरोसा नहीं करते और उन्हें उम्मीद है कि भाजपा इन अनुमानों से भी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

मतदान खत्म होने के बाद समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए बिधूड़ी ने 8 तारीख को भाजपा सरकार बनने की उम्मीद जताई, साथ ही कहा कि यह कमाल मोदी लहर की वजह से होगा। इस बारे में सवाल पूछे जाने पर बिधूड़ी ने कहा, 'लहर मोदीजी की लहर, 23 में जो विकास हुआ है, दिल्ली वाले चाहते हैं कि उसी प्रकार से दिल्ली में भी विकास हो।'

भाजपा की जीत की भविष्यवाणी करते हुए बिधूड़ी ने कहा, 'दिल्ली वाले हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, हमारे नेतृत्व के मार्गदर्शन के साथ-साथ उनकी रणनीति और उसके एवज में केजरीवाल जी को देखकर ऊब गए थे। इसलिए ये जो एग्जिट पोल आ रहे हैं, मुझे उन पर भी विश्वास नहीं। सीटों का आंकड़ा इनसे और आगे, और आगे जाएगा। भारतीय जनता पार्टी 50 से आगे जाएगी।'

दिल्ली में भाजपा सरकार बनने को लेकर उन्होंने कहा, 'बिल्कुल 100 प्रतिशत दिल्ली वालों के आशीर्वाद से 8 फरवरी को 1 बजे तक स्पष्ट हो जाएगा, दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी सरकार बन रही है।'

ये भी पढ़ें:इंसानों के EXIT POLL में तो BJP की बंपर जीत, दिल्ली पर क्या कहता है AI का अनुमान
ये भी पढ़ें:दिल्ली में मुसलमानों ने कांग्रेस से ज्यादा BJP को दिया वोट! EXIT POLL में दावा
ये भी पढ़ें:एक भी एग्जिट पोल में केजरीवाल के लिए खुशी नहीं, 7 सर्वे की भविष्यवाणी- आ रही BJP

बता दें कि रमेश बिधूड़ी दिल्ली की सबसे हाई प्रोफाइल सीट्स में से एक कालकाजी से चुनाव लड़ रहे हैं। जहां उनके सामने आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार सीएम आतिशी हैं, वहीं कांग्रेस की तरफ से अलका लांबा खड़ी हुई हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें