शराब पर ऐसा क्या बोलीं आतिशी कि भाजपा ने लपका, चुनाव में बनाएगी बड़ा मुद्दा; हमले की कर दी शुरुआत
शराब नीति को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लपक लिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आए इस बयान को भाजपा अब बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी गई है।
शराब नीति को लेकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी के बयान को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लपक लिया है। दिल्ली में विधानसभा चुनाव के बीच आए इस बयान को भाजपा अब बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश में जुटी गई है। इसकी शुरुआत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने 'आप' पर जोरदार हमला किया है। उन्होंने कहा कि अन्ना आंदोलन से उपजी पार्टी की पहली प्राथमिकता ही शराब बन चुकी है। नैतिकता की बात करने वाले शराब के दलदल में धंस चुके हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा आतिशी के बयान को हर छोटे-बड़े मंच से उठाकर जनता के बीच यह बताने की कोशिश करेगी कि 'आप' शराब को बढ़ावा देना चाहती है। पार्टी को उम्मीद है कि इससे महिला वोटर्स को साधने में मदद मिल सकती है।
रविशंकर प्रसाद ने अपनी बात की शुरुआत आतिशी को 'दिल्ली की स्टेपनी मुख्यमंत्री' कहते हुए की और जोड़ा कि ऐसा खुद उनके मेटोर (अरविंद केजरीवाल) कहते हैं। पूर्व कानून मंत्री ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'वह कह रही हैं कि हमारी सरकार आएगी तो शराब नीति को दोबारा लागू करेंगे। अन्ना हजारे के आशीर्वाद से उपजे जनआंदोलन में नैतिकता की दुहाई देने वाली पार्टी की पहली प्राथमिकता शराब हो गई है। सीएजी की रिपोर्ट आने विधानसभा में नहीं आने दी। अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया समेत कई लोग जेल गए। इसके बावजूद शराब के ठेकेदारों का क्या दबाव है इन पर, क्या समझौता है कि कह रहे हैं कि कह रहे हैं कि आते ही दोबारा लागू करेंगे।'
रविशंकर प्रसाद ने कहा, ' सीएजी ने घोटाला पाया, सीबीआई ने घोटाला पाया, दिल्ली की एसआईटी ने घोटाला पाया, चार्जशीट हो गई है, संज्ञान लिया जा चुका है, मुकदमे की मंजूरी मिल चुकी है। सीएजी की रिपोर्ट विधानसभा में नहीं रखने पर हाई कोर्ट ने फटकार लगाई, इसके बाद भी कहना कि हम उसी शराब नीति को लागू करेंगे, यह बहुत पीड़ादायक है। भारत गणराज्य के 75 साल पूरे हो रहे हैं, राजनीतिक आंदोलन बहुत हुए हैं, लेकिन नैतिकता के बिनाह पर शुरू किया गया कोई आंदोलन शराब घोटाले के दलदल में इस तरह फंसेगा यह कभी नहीं देखा गया।'
ऐसा क्या बोलीं आतिशी
दरअसल बुधवार को एक टीवी इंटरव्यू में आतिशी से सवाल किया गया कि क्या दिल्ली में AAP की शराब नीति फिर से लागू होनी चाहिए, इसका जवाब मुख्यमंत्री ने हां में दिया। उन्होंने कहा कि इस नीति को कई राज्यों ने लागू किया है और इससे उनके राजस्व में वृद्धि हुई। आतिशी ने कहा कि इससे आवंटन में भी पारदर्शिता बढ़ी है। उनसे फिर पूछा गया कि क्या उनकी सरकार बनी तो दोबारा इसे लागू किया जाएगा, आतिशी ने कहा कि वह बेहतर नीति है।