Hindi Newsएनसीआर न्यूज़bihar gangster saroj rai killed in gurugram police encounter

बिहार का कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय मारा गया, गुरुग्राम में एनकाउंटर

गुरुग्राम में शुक्रवार तड़के गुरुग्राम और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान बिहार के एक कुख्यात इनामी गैंगस्टर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है। मारे गए बदमाश पर बिहार पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीFri, 29 Nov 2024 09:42 AM
share Share
Follow Us on

हरियाणा के गुरुग्राम में शुक्रवार तड़के गुरुग्राम और बिहार पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन के दौरान बिहार के एक कुख्यात इनामी गैंगस्टर को एनकाउंटर में ढेर कर दिया। इस कार्रवाई में बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है। मारे गए बदमाश पर बिहार पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ था।

जानकारी के अनुसार, गुरुग्राम और बिहार पुलिस के साथ एनकाउंटर में मारे गए 26 वर्षीय गैंगस्टर सरोज राय पर बिहार में 30 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे। सरोज राय गुरुग्राम में भी किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने कि फिराक में था। हाल ही में उसने बिहार के सीतामढ़ी से जदयू विधायक से रंगदारी मांगी थी। उसके बाद से ही बिहार पुलिस की उसके पीछे पड़ी हुई थी।

गुरुग्राम के खेड़की दौला थाना क्षेत्र में शुक्रवार सुबह 4 बजे हुए इस एनकाउंटर के दौरान गैंगस्टर सरोज राय का साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार होने में कामयाब हो गया।

एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस और बिहार पुलिस के जॉइंट ऑपरेशन में बिहार के कुख्यात गैंगस्टर सरोज राय की एनकाउंटर में मौत हो गई। बिहार पुलिस की तरफ से गुरुग्राम पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार का कुख्यात बदमाश सरोज राय जिस पर पर पुलिस ने 2 लाख रुपये का इनाम रखा हुआ है, वह गुरुग्राम में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला है और मेवात से गुरुग्राम में एंट्री करेगा। इसी के बाद गुरुग्राम पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर नाकेबंदी कर दी थी। गुरुग्राम के बार गुर्जर चौकी के पास आज इस आरोपी ने पुलिस से बचने की कोशिश की, पुलिस ने जब इसे रोकने की कोशिश की तो इसने पुलिस टीम के ऊपर कई राउंड फायरिंग कर दी। इसके बाद मौक पर मौजूद पुलिस टीम ने क्रॉस फायरिंग की, जिसमें इस बदमाश की मौत हो गई। वहीं बिहार पुलिस के एक जवान को भी गोली लगी है, जो घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती है।

एसीपी ने बताया कि अभी तक की जांच में पता चला है कि बदमाश सरोज राय बिहार में एक बड़ा गैंगस्टर था और पिछले काफी समय से उसने आतंक मचाया हुआ था। यही नहीं उसके ऊपर लगभग 32 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने जब इस गैंगस्टर को रोकने की कोशिश की तो इसने एक के बाद एक दर्जनों राउंड फायरिंग की। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है कि बिहार के अलावा इसने गुरुग्राम या हरियाणा के अन्य इलाकों में भी किसी तरह की वारदात को अंजाम दिया है इन तमाम पहलुओं को लेकर पुलिस फिलहाल तफ्तीश में जुटी हुई ही है..

अगला लेखऐप पर पढ़ें