Bhabhi and Bhatiji arrested for stabbing man to death at Delhi home दिल्ली में घर के अंदर अधेड़ शख्स की चाकू मारकर हत्या, भाभी और भतीजी को उठा ले गई पुलिस, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsBhabhi and Bhatiji arrested for stabbing man to death at Delhi home

दिल्ली में घर के अंदर अधेड़ शख्स की चाकू मारकर हत्या, भाभी और भतीजी को उठा ले गई पुलिस

दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक 50 वर्षीय अधेड़ शख्स की उसके ही घर में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में मृतक की भाभी और भतीजी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच कर रही है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। पीटीआईSun, 25 May 2025 12:22 PM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में घर के अंदर अधेड़ शख्स की चाकू मारकर हत्या, भाभी और भतीजी को उठा ले गई पुलिस

बाहरी दिल्ली के निहाल विहार इलाके में एक 50 वर्षीय अधेड़ शख्स की उसके घर में कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की भाभी और भतीजी को गिरफ्तार किया है। पुलिस इस संबंध में हत्या का मामला दर्ज कर संपत्ति विवाद के साथ ही हर एंगल से जांच कर रही है।

पुलिस ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक शख्स की पहचान राजेश मित्तल के रूप में हुई है, जो अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहता था। राजेश का भाई करीब 10 से 12 साल पहले कथित तौर पर घर से चला गया था और तब से वापस नहीं लौटा था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 23 मई को राजेश द्वारा नशे की हालत में कथित तौर पर मारपीट करने के कारण भाभी और भतीजी ने उसे चाकू मार दिया था। उसके बीच संपत्ति विवाद भी था। उन्होंने बताया कि आरोपियों ने इस हत्या को हादसे का रूप देने की कोशिश की थी।

डीसीपी (आउटर) सचिन शर्मा ने बताया, "राजेश मित्तल बेरोजगार थे, जो अपनी भाभी और भतीजी के साथ रहते थे। उन्हें चाकू मारा गया था और 23 मई को अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके बड़े भाई ने कथित तौर पर लगभग 10 से 12 साल पहले घर छोड़ दिया था और तब से वापस नहीं लौटे हैं।''

शर्मा ने बताया कि राजेश मित्तल को उनकी भतीजी और उनके पड़ोस में रहने वाली उनकी चचेरी बहन अस्पताल ले गई थीं। प्रारंभिक जांच के अनुसार, घटना के समय घर पर केवल मृतक और दो महिलाएं ही मौजूद थीं। चाकू से जानलेवा हमला करने से पहले हाथापाई होने का भी शक है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘घटनाओं के क्रम और अपराध के पीछे के मकसद का पता लगाने के लिए संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। मामले की जांच जारी है।’’

पुलिस ने बताया कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और फॉरेंसिक टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। आगे की जांच जारी है।