10 दिन खुद की छानबीन, फिर बेटे ने ढूंढ निकाला पिता का हत्यारा; दिल्ली पुलिस को सौंपा 'कातिल'
एक युवक ने करीब दस दिन की छानबीन के बाद खुद ही अपने पिता के हत्यारे को खोज निकाला। इस बात की जानकारी मिलने पर युवक ने सोमवार को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस को सूचना दी। फिलहाल आरोपी को हत्या की एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है।
एक युवक ने करीब दस दिन की छानबीन के बाद खुद ही अपने पिता के हत्यारे को खोज निकाला। इस बात की जानकारी मिलने पर युवक ने सोमवार को नरेला इंडस्ट्रियल एरिया पुलिस को सूचना दी। फिलहाल आरोपी को हत्या की एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के अनुसार, 62 वर्षीय बच्चू हलदर अपनी पत्नी गीता देवी और 18 साल की बेटी के साथ नरेला इंडस्ट्रियल एरिया के टिकरी खुर्द गांव में रहते थे।
बच्चू के दो बेटे फूल कुमार और राजू विवेक विहार में केबल ऑपरेटर के ऑफिस में काम करते हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बच्चू के पड़ोस में गांव का सुकीरा चौधरी रहता था। एक दिन बुजुर्ग ने सुकीरा को अपनी बेटी के साथ आपत्ति जनक हालत में देख लिया। बुजुर्ग ने पड़ोसियों के साथ मिलकर सुकीरा की पिटाई कर दी।
ऐसे पकड़ में आया आरोपी बेटे ने नरेला इलाके में तलाशी शुरू की हालांकि उसने पुलिस को सूचना नहीं दी। वह नरेला इलाके में घूमा तो लोगों ने बताया कि उसके पिता को आखिरी बार सुकीरा के साथ देखा गया था। जब शक गहरा गया तो युवक सुकीरा को अपने घर विवेक विहार ले गया जहां उससे पूछताछ की। सुकीरा ने हत्या की बात स्वीकार की तो फूल कुमार ने सोमवार को पुलिस को सूचना दी। पुलिस आरोपी द्वारा बताई हुई जगह पर गई तो परिजनों ने सड़ी गली हालत में रखे शव की पहचान बच्चू हलदर के तौर पर की।
नौकरी दिलाने के बहाने ले जाकर हत्या कर दी
परिजनों ने बताया कि 20 अक्तूबर को सुकीरा घर पर आया। उसने बुजुर्ग को अच्छे वेतन पर फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी लगाने की बात कहकर अपने साथ ले गया। लेकिन उसने 20 अक्तूबर की रात को शराब पिलाने के बाद बुजुर्ग की गला घोटकर हत्या कर दी। उसने बुजुर्ग के परिजनों को कहा दिया कि उनकी नौकरी लग गई है। चूंकि गार्ड की नौकरी के लिए फैक्टरी में ही रहना था, इसलिए परिजनों ने दो तीन दिन तक कुछ भी नहीं पूछा।
बहन ने बताया तो भाई ने खोजबीन शुरू की
बुजुर्ग की बेटी ने 24 अक्तूबर को अपने भाई फूलकुमार को पिता के गायब होने की सूचना दी। फूल कुमार ने सुकीरा चौधरी से पूछा। इस पर आरोपी ने बताया कि उसके पिता गांव जाने की जिद कर रहे थे। इसलिए वह कश्मीरी गेट बस अड्डे पर छोड़ कर चला आया। इस बीच गीता देवी पति की तलाश में कटिहार अपने गांव चली गईं, लेकिन बुजुर्ग का कुछ भी पता नहीं चला।