Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Be ready to buy plots in Ghaziabad indirapuram vasundhara, GDA will auction before Republic Day

गाजियाबाद के इंदिरापुरम-वसुंधरा में प्लॉट खरीदने को रहें तैयार, GDA गणतंत्र दिवस से पहले करेगा नीलामी

गाजियाबाद के इंदिरापुरम और वसुंधरा में प्लॉट खरीदने का जल्द मौका मिलेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) गणतंत्र दिवस से पहले इनकी नीलामी करने में जुटा है। इसके लिए मकर संक्रांति तक खाली और नए भूखंडों की सूची तैयार की जाएगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबाद। हिन्दुस्तानFri, 10 Jan 2025 06:10 AM
share Share
Follow Us on

गाजियाबाद के इंदिरापुरम और वसुंधरा में भूखंड खरीदने का जल्द मौका मिलेगा। गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) गणतंत्र दिवस से पहले इनकी नीलामी करने में जुटा है। इसके लिए मकर संक्रांति तक खाली और नए भूखंडों की सूची तैयार की जाएगी, ताकि बोलीदाता इन भूखंडों को खरीद सकें।

जीडीए की विभिन्न योजनाओं में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंड हैं। इन सभी भूखंडों को नीलामी के जरिये बेचने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए संपत्ति अनुभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। जीडीए अधिकारी के अनुसार सूची बनाई जा रही है, ताकि इन सभी भूखंडों को नीलामी प्रक्रिया में शामिल किया जा सके। नीलामी की तिथि घोषित करने के दौरान प्राधिकरण अपनी बेवसाइट पर इस संबंध में पूरी जानकारी साझा करेगा। साथ ही विभिन्न योजनाओं में रिक्त पड़े भूखंडों की विस्तृत जानकारी शामिल होगी, ताकि इच्छुक व्यक्ति मौके पर जाकर भूखंड पहले से देख सके। पिछले साल लोगों ने प्राधिकरण की संपत्ति काफी तादाद में खरीदी।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में इन 3 जगह घर बसाने का मौका, GDA ने लॉन्च की 1000 फ्लैट की स्कीम

जीडीए अधिकारी बताते हैं कि पिछले साल गोविंदपुरम, इंदिरापुरम, इंद्रप्रस्थ, कौशांबी, प्रताप विहार समेत अन्य योजनाओं में प्राधिकरण के रिक्त भूखंड बोलीदारों ने बोली लगाकर खरीदे थे। इन संपत्ति को बेचकर प्राधिकरण ने पिछले साल करीब 288 करोड़ रुपये की आय अर्जित भी की।

इस तरह के होंगे भूखंड : नीलामी में आवासीय, व्यावसायिक और औद्योगिक भूखंड शामिल होंगे। इसके अलावा 12 ग्रुप हाउसिंग, कंवीनियेंट शॉपिंग भूखंड, सामुदायिक केंद्र, कियोस्क, अस्पताल, नर्सिंग होम, आर्ट गैलरी, आवासीय भूखंड, दुकान, ग्रुप हाउसिंग, पेट्रोल पंप, हॉल सहित आदि संपत्तियों को भी शामिल किया जा सकता है।

इन योजनाओं में रिक्त हैं भूखंड

इंदिरापुरम, वसुंधरा समेत अन्य योजनाओं में नए भूखंड हैं। साथ ही मधुबन बापूधाम योजना, गोविंदपुरम, नंदग्राम, इंदिरापुरम योजना, इंद्रप्रस्थ योजना, तुलसी निकेतन, कौशांबी योजना, कोयल एंक्लेव योजना, वैशाली योजना, कर्पूरीपुरम योजना, स्वर्णजयंतीपुरम योजना, प्रताप विहार योजना आदि में भी भूखंड पहले से ही रिक्त हैं। ऐसे में इन योजनाओं में से ही भूखंड नीलामी प्रक्रिया में शामिल किए जाएंगे।

प्रदीप कुमार सिंह, अपर सचिव, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, ''जीडीए गणतंत्र दिवस से पहले नीलामी करने की तैयारी कर रहा है। इसके लिए रिक्त और नए भूखंडों की सूची तैयार की जा रही है, ताकि सूची के आधार पर भूखंड नीलामी में शामिल किए जा सके।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें