Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Bahut Paap Lagega Why Arvind Kejriwal Said This TO BJP

बहुत पाप लगेगा; पुजारियों और ग्रंथियों के लिए वेतन का वादा कर बीजेपी से क्या बोले अरविंद केजरीवाल

  • अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए देने का वादा किया है। इसी के साथ बीजेपी से एक अपील भी की है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 30 Dec 2024 03:29 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए की सम्मान राशि देने का वादा किया है। अरविंद केजरीवाल ने कहा, अगर फिर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपए दिए जाएंगे।

इस बीच अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से एक अनुरोध भी किया है। उन्होंने कहा है कि जैसे उन्होंने महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजवा रोकने की कोशिश की वैसे इस योजना के रजिस्ट्रेशन रोकने की कोशिश ना करें। उन्होंने कहा, बहुत पाप लगेगा। हालांकि उन्होंने ऐसे काम किए हैं कि पाप तो उन्हें लगेगा ही लेकिन इससे और ज्यादा पाप लगेगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह भाजपा से अपील करते हैं कि अन्य योजनाओं की तरह इस योजना को भी रोकने का काम न करें। उन्होंने महिला सम्मान योजना, संजीवनी योजना आदि को रोकने का काम किया है। लेकिन उनके इन प्रयासों को विफल करते हुए आप पार्टी ने महिलाओं का पंजीकरण किया है। मंगलवार से पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन शुरू किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने बताया कि वह कल खुद कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाकर पुजारियों के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ करेंगे और फिर आम आदमी पार्टी के सभी विधायक, उम्मीदवार और कार्यकर्ता दिल्ली के सभी मंदिरों और गुरुद्वारों में जाकर रजिस्ट्रेशन करेंगे।

घरों में जाकर पूजा कराने वालें पुजारियों को भी सम्मान राशि

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह सम्मान राशि उन पुजारियों को भी दी जाएगी जो घरों में जाकर पूजा कराते हैं। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पुजारी और ग्रंथि हमारे सुख-दुख में काम आते हैं। शादी से लेकर बच्चे के जन्म का जश्न मनाने में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। कोई भी खुशी का मौका हो या गम का मौका, हर समय वह हमारे साथ होते हैं। भगवान की पूजा कराने के लिए वह हमारी मदद करते हैं। ये वो तबका है जिसने सदियों से हमारी परंपरा और रीति-रिवाजों को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ाया है। लेकिन उन्होंने न तो खुद परिवार की तरफ ध्यान दिया और ना ही किसी सरकार या आम लोगों ने उनकी तरफ ध्यान दिया है। इसलिए आज वह पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें