Hindi Newsएनसीआर न्यूज़badshahpur assembly election result live update bjp congress rao narbir singh vardhan yadav

Badshahpur Election Result 2024: हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट पर फिर BJP का कब्जा, कांग्रेस को इतने वोटों से हराया

यह हरियाणा की सबसे बड़ी विधानसभा सीट है। सबसे ज्यादा वोटर्स वाली यह सीट मई में निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन के बाद खाली हो गई थी।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानTue, 8 Oct 2024 04:36 PM
share Share

हरियाणा की सबसे बड़ी सीट बादशाहपुर में भी बीजेपी ने अपना जादू चला दिया है। यहां से बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह ने 60 हजार से ज्यादा वोटों से जीत का परचम लहरा दिया है। बादशाहपुर विधानसभा सीट गुरुग्राम जिले का हिस्सा है। सबसे ज्यादा वोटर्स वाली यह सीट मई में निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद के निधन के बाद खाली हो गई थी। उनकी पत्नी कुमुदनी बतौर निर्दलीय इस चुनाव में उतरी थीं। हालांकि वह भी इस सीट पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं और 30885 वोटों पर ही सिमट कर रह गई। उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं दूसरे स्थान पर 84798 वोटों के साथ कांग्रेस के वर्धन यादव रहे। वहीं बीजेपी के नरबीर सिंह ने 145503 वोटों के साथ जीत हासिल कर ली है।

वैसे तो हरियाणा चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला था लेकिन बादशाहपुर सीट पर राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी के बतौर निर्दलीय चुनाव लड़ने से मुकाबला और दिलचस्प हो गया था। दरअसल कुमुदनी ने यहां के लिए बीजेपी से टिकट की मांग की थी लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला जिसके बाद उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फैसला किया था। बीजेपी ने यहां से पूर्व कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह को मैदान में उतारा था जबकि कांग्रेस की तरफ से युवा उम्मीदवार वर्धन यादव को मौका दिया गया था। नरबीर सिंह पहले भी इस सीट से विधायक रह चुके हैं। 2019 में उन्हें यहां से टिकट नहीं मिला था। हालांकि अब दोबारा पार्टी ने उनपर भरोसा जताया।

पिछले चुनावों में कौन किस पर पड़ा भारी

साल 2019 में यहां से निर्दलीय उम्मीदवार राकेश दौलताबाद ने बाजी मारी थी। उन्हें 106,827 वोट मिले थे जबकि बीजेपी के मनीष यादव को 96,641 और कांग्रेस के कमलबीर सिंह को महज 10 हजार वोट ही हासिल हुए थे। वहीं साल 2014 में बीजेपी उम्मीदवार नरबीर सिंह ने निर्दलीय और कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ते हुए 86,672 वोटों के साथ यहां से जीत हासिल की थी। तब राकैश दोलाताबाद ने आईएनएलडी की तरफ से चुनाव लड़ा था और 68 हजार 540 वोट हासिल किए थे। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार मुकेश शर्मा को 35 और कांग्रेस के वीरेंद्र सिंह यादव को लगभग 11 हजार वोट ही मिल पाए थे।

नीचे देखिए पूरे चली काउंटिंग से जुड़ी हर अपडेट-

15.07 PM- Badshahpur Election Result: 17वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बादशाहपुर में 19 में से 17 राउंड की काउंटिंग पूरी हो गई है जिसके बाद नरबीर सिंह 56313 वोटों से बढ़त बनाए हुए हैं।

14.38 PM- Badshahpur Election Result: 16वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बादशाहपुर में 16 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के नरबीर सिंह 53880 वोटों से आगे हो गए हैं।

14.38 PM- Badshahpur Election Result: 15वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बादशाहपुर में 15 राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी नरबीर सिंह ने 48934 वोटों से बढ़त बना ली है। अब बस तीन राउंड की गिनती बाकी है। ऐसे में बीजेपी में जश्न का महौल है।

14.12 PM- Badshahpur Election Result: 14वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बादशाहपुर में 19 में से 14 राउंड की काउंटिंग पूरी हो चुकी है जिसके बाद बीजेपी के राव नरबीर सिंह कांग्रेस के वर्धन यादव को पछाड़ते हुए 44294 वोटों से आगे चल रहे हैं।

13.13 PM- Badshahpur Election Result: 11वें राउंड की काउंटिंग पूरी

बादशाहपुर में 11वें राउंड की काउंटिंग के बाद कांग्रेस उम्मीदवार को पछाड़ते हुए बीजेपी के राव नरबीर सिंह 33331 वोटों से आगे चल रहे हैं।

12.41 PM- Badshahpur Election Result: 10वें राउंड के बाद बीजेपी को बंपर बढ़त

बादशाहपुर सीट पर 10वें राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी ने बंपर बढ़त बना ली है। बीजेपी उम्मीदवार 30240 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें 71100 वोट मिले हैं जबकि कांग्रेस के वर्धन यादव को 40860 वोट मिले हैं।

12.02 PM- Badshahpur Election Result: बीजेपी के उम्मीदवार भारी मतो से आगे

बादशाहपुर में सांतवे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह 19515 वोटों से आगे हो गए हैं। उन्हें 45 हजार 658 वोट हासिल हुए हैं। वहीं कांग्रेस के वर्धन यादन को 26 हजार और निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदनी को 16 हजार वोट हासिल हुए हैं।

11.35 am- Badshahpur Election Result: छठे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी 15 हजार वोटों से आगे

जैसे-जैसे काउंटिंग आगे बढ़ रही है, बीजेपी का आंकड़ा भी बढ़ता जा रहा है। छठे राउंड के बाद बीजेपी 15 हजार478 वोटों से आगे चल रही है। राव नरबीर सिंह को अब तक 36866 वोट मिल चुके हैं जबकि कांग्रेस के वर्धन यादव को 21388 वोट मिले हैं। पिछले चुनावों में निर्दलीय जीत दर्ज करने वाले राकेश दौलताबाद की पत्नी कुमुदनी अब और भी पिछड़ गई हैं। उन्हें महज 13791 वोट मिले हैं।

10.56am-Badshahpur Election Result: चौथे राउंड के बाद राव नरबीर सिंह 10 हजार वोटों से आगे

बादशाहपुर में चौथे राउंड की काउंटिंग भी पूरी हो गई है। बीजेपी उम्मीदवार नरबीर सिंह 10 हजार से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अभी तक 23374 वोट हासिल हुए हैं। वहीं अभी तक टफ फाइट दे रहीं निर्दलीय उम्मीदवार फिसलकर तीसरे पायदान पर चली गई है। दूसरे नबंर पर कांग्रेस के वर्धन यादव हैं जिन्हें महज 12884 वोट मिले हैं।

10.50 am- Badshahpur Election Result: तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद राव नरबीर सिंह 5351 वोटों से आगे

बादशाहपुर में तीसरे राउंड की काउंटिंग के बाद बीजेपी के राव नरबीर सिंह 5351 वोटों से आगे चल रहे हैं। वहीं निर्दलीय उम्मीदवार कुमुदनी 10953 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

10.03 am- Badshahpur Election Result: बादशाहपुर विधानसभा में पहला राउंड के बाद क्या हाल

भाजपा के राव नरबीर को अभी तक 5969 मिले हैं जबकि निर्दलीय कुमुदिनी को 5787 मिले हैं। इसके अलावा कांग्रेस के वर्धन यादव को 4332 वोट मिले हैं।

9.37am Badshahpur Election Result : बादशाहपुर में राव नरबीर सिंह 1737 वोटों से आगे

बादशाहपुर में मतगणना का पहला राउंड पूरा हो चुका है। पहले राउंड में बीजेपी के राव नरबीर सिंह 1737 वोटों से आगे चल रहे हैं। उन्हें अब तक 5969 मिले हैं जबकि दूसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी वर्धन यादव को 4232 वोट मिले हैं।

9.19 am Badshahpur Election Result : बादशाहपुर से बीजेपी उम्मीदवार आगे

बादशाहपुर विधानसभा सीट पर शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं। रुझानों में बीजेपी उम्मीदवार राव नरबीर सिंह आगे चल रहे हैं।

8.56 am- Badshahpur Election Result : वोटों की गिनती जारी

बादशाहपुर में वोटों की गिनती जारी है। यहां मतगणना केंद्रों में 28 टेबल लगे हुए हैं।

8.18 AM- Badshahpur Election Result : कुछ ही देर में पहला रुझान

बादशाहपुर में वोटों की गिनती जारी है और थोड़ी ही देर में शुरुआती रुझान भी आने वाले हैं।

8.00 AM Badshahpur Election Result : वोटों की गिनती शुरू

बादशाहपुर में वोटों की गिनती शुरू हो गई है। पहले पोस्टल बैलेट की काउंटिंग हो रही है। कुछ ही देर में शुरुआती रुझान आने भी शुरु हो जाएंगे।

Badshahpur Result Live 7.50: लोकसभा चुनावों के बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव भाजपा और कांग्रेस के बीच पहला बड़ा सीधा मुकाबला है। इस चुनाव के परिणाम का इस्तेमाल विजेता द्वारा अन्य राज्यों में अपने पक्ष में माहौल बनाने के लिए किया जाएगा। बादशाहपुर में भी बीजेपी और कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें