बदला लेना है; आंबेडकर पर केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ दिला दी शपथ
- डॉ. आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है। केजरीवाल ने भाजपा के खिलाफ शपथ दिलाते हुए कहा है कि इसका बदला लेना है।
बीते दिनों लोकसभा में अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने डॉ. भीमराव आंबेडकर को लेकर एक बयान दिया। शाह के बयान पर विपक्षी पार्टियों ने नाराजगी जाहिर की और उनसे माफी मांगने की मांग की। इस दौरान कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ ही विपक्ष के कई नेताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल भी इस मामले पर मुखर दिखाई दिए। केजरीवाल ने आंबेडकर विवाद को लेकर भाजपा के खिलाफ शपथ दिलाते हुए कहा कि इसका बदला लेना है।
क्या था विवाद
लोकसभा में अपने भाषण के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि इन दिनों आंबेडकर का नाम लेना फैशन सा हो गया है। इतना बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। उनके इस भाषण का वीडियो शेयर कर कांग्रेस ने डॉ. भीमराव आंबेडकर का अपमान का आरोप लगाया। इसके बाद भाजपा ने कांग्रेस के इन आरोपों को भी खारिज किया। इस पर केजरीवाल भी काफी मुखर नजर आए। केजरीवाल ने केंद्र सरकार में भाजपा के साथी नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर इस मामले पर अपनी राय रखी। इस दौरान केजरीवाल ने इस विवाद को लेकर भाजपा पर निशाना साधा और कहा कि इस अपमान का बदला लेना है।
क्या बोले केजरीवाल
डॉ. आंबेडकर के कथित अपमान को लेकर अपनी बात रखते हुए दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी देश की संसद एक तरह से सबसे बड़ी पंचायत है देश की। जहां पूरे देश के सांसद बैठकर देश की समस्याओं पर चर्चा करते हैं। परसों शाम को संसद में गृहमंत्री अमित शाह जी ने एक बयान दिया। उन्होंने कहा- आंबेडक-आंबेडकर कहना फैसन हो गया, इतनी बार भगवान का नाम लोगे तो सात जन्म स्वर्ग मिल जाएगा। यह बयान भाजपा साहब के अपमान करने वाले थे। लेकिन जो उनका टोन था उससे लग रहा था कि अंदर नफरत भरी हुई है। हमारे लहजे से पता चल जाता है कि आदमी व्यंग्य में बोल रहा है या मजाक कर रहा है। केजरीवाल ने कहा कि एक बार मुझे लगा कि शायद मुंह से निकल गया होगा। लेकिन अगले दिन मोदी जी ने बयान देकर अमित शाह का समर्थन किया। मोदी जी कह देते कि ये जो बोला उससे मैं सहमत नहीं हूं। मोदी जी ने उनकी बात का समर्थन किया। कल शाम को 7 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करके अमित शाह ने अपनी बात को सही ठहराया। इसका मतलब है कि सोच- समझकर यह बात कही थी।