Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Ayushman Bharat, Monsoon preparedness gets top priority in BJP Govt Viksit Delhi 100-day action plan

आयुष्मान भारत, जलभराव और…; दिल्ली में BJP की नई सरकार का 100 दिन का ऐक्शन प्लान तैयार

दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025 विजन के अनुरूप सीनियर अफसरों को अपने-अपने विभागों के लिए 100 दिन का ऐक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 02:08 PM
share Share
Follow Us on
आयुष्मान भारत, जलभराव और…; दिल्ली में BJP की नई सरकार का 100 दिन का ऐक्शन प्लान तैयार

दिल्ली के मुख्य सचिव धर्मेंद्र ने नई सरकार के विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025 विजन के अनुरूप वरिष्ठ अधिकारियों को अपने-अपने विभागों के लिए 100 दिन का ऐक्शन प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं। यह आदेश दिल्ली में भाजपा की अगुवाई वाली नई सरकार द्वारा विकसित दिल्ली संकल्प पत्र-2025 के साथ एक विजन निर्धारित करने के बाद आया है।

इस ऐक्शन प्लान में 15 दिनों के भीतर, हर महीने और 100 दिनों के भीतर लक्ष्य हासिल करने को प्राथमिकता दी गई है। विभागों को अपने प्लान 13 फरवरी, 2025 तक सामान्य प्रशासन विभाग (जीएडी) को प्रस्तुत करने होंगे।

मीटिंग मिनट्स के अनुसार, "ऐक्शन प्लान में 15 दिन, महीने और 100 दिन के भीतर पूरे किए जाने वाले टारगेट पर फोकस किया जाना चाहिए। विभाग को 13 फरवरी तक जीएडी को ऐक्शन प्लान प्रस्तुत करने होंगे। अगर किसी प्रोजेक्ट/स्कीम को मंत्रिपरिषद के सामने रखा जाना है तो विभाग को ड्राफ्ट कैबिनेट नोट तैयार करना शुरू कर देना चाहिए।"

स्वास्थ्य विभाग को ‘आयुष्मान भारत योजना’ स्कीम के कार्यान्वयन के लिए कैबिनेट नोट तैयार करने का निर्देश दिया गया है। यह भी निर्देश दिया गया है कि केंद्र सरकार की वे सभी स्कीम और प्रोग्राम जो अभी तक दिल्ली में लागू नहीं हुए हैं, उन्हें दिल्ली में लागू किया जाए। विभाग इन स्कीम्स और प्रोग्राम्स पर तुरंत कार्रवाई कर सकते हैं, ताकि सक्षम प्राधिकारी से अपेक्षित मंजूरी प्राप्त की जा सके।

मुख्य सचिव ने आगामी मॉनसून सीजन में बारिश से निपटने के लिए नालों की सफाई और गाद निकालने तथा जलभराव और बाढ़ की स्थिति को रोकने के लिए सभी जरूर कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।

सभी विभागों को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने विभाग और संगठन के बारे में एक पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन तैयार रखें, जिसमें संगठनात्मक संरचना, भूमिका और जिम्मेदारियां, लक्ष्य, चुनौतियां आदि शामिल हों तथा उसे 13 फरवरी तक सामान्य प्रशासन विभाग को सौंप दें। इसके बाद सामान्य प्रशासन विभाग नई सरकार के अवलोकन के लिए एक समग्र प्रेजेंटेशन तैयार करेगा।

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में लौटी भाजपा

हाल ही में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद भाजपा दिल्ली में सरकार बनाने जा रही है। भाजपा ने ऐतिहासिक जीत दर्ज करते हुए 48 सीटें जीतीं, जिससे 27 साल बाद दिल्ली में उसकी सत्ता में वापसी हुई है। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी (आप) के कई नेता अपनी सीटों पर हार गए, जबकि निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी अपनी सीट बचाने में सफल रहीं। 8 फरवरी को घोषित दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा ने शानदार जीत हासिल की। हालांकि, भाजपा ने अभी तक दिल्ली के लिए अपने मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान नहीं किया है। दिल्ली में पिछली भाजपा सरकार 1993 से 1998 तक सत्ता में रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें