ग्रेटर नोएडा के पास यीडा क्षेत्र में बसेगी ऑस्ट्रियन सिटी, NCR में रोजगार के भी बढ़ेंगे अवसर
ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित जापानी, कोरियन और अमेरिकन सिटी के बाद ऑस्ट्रियाई सिटी बसाने की तैयारी है। ऑस्ट्रिया के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए यमुना सिटी और ग्रेटर नोएडा का दौरा किया।
ग्रेटर नोएडा के पास जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास प्रस्तावित जापानी, कोरियन और अमेरिकन सिटी के बाद ऑस्ट्रियाई सिटी बसाने की तैयारी है। ऑस्ट्रिया के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को निवेश की संभावनाओं को तलाशने के लिए यमुना सिटी और ग्रेटर नोएडा का दौरा किया।
प्रतिनिधिमंडल ने पर्यटन, स्टार्टअप, कौशल विकास, रिसर्च और ड्रोन तकनीक में निवेश की इच्छा जताई है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि ऑस्ट्रिया का प्रतिनिधिमंडल तीन दिवसीय भारत दौरे पर है। बेंगलुरु का दौरा करने के बाद गुरुवार को ऑस्ट्रिया के टाइरोल इकोनॉमिक चैंबर के वाइस प्रेसिडेंट मैनफ्रेड प्लेजर के नेतृत्व में सरकारी प्रतिनिधिमंडल ग्रेटर नोएडा पहुंचा।
यहां ग्रेटर नोएडा के जेपी ग्रीन रिसॉर्ट में प्रतिनिधिमंडल की ग्रेटर नोएडा और यमुना अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में मुख्यातिथि राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया रहे। बैठक में अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के बारे में बताकर निवेश के लिए आकर्षित किया। ऑस्ट्रिया दूतावास के अधिकारी भी बैठक में शामिल रहे।
उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण और इनवेस्ट यूपी के अधिकारियों ने प्रतिनिधिमंडल को एफडीआई नीति के तहत निवेश में सरकार की ओर से मिलने वाली लैंड सब्सिडी और अन्य लाभ के बारे में बताया। राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया की अध्यक्षता में इंवेस्ट यूपी के अफसरों ने एक-एक कर अपने-अपने क्षेत्रों का प्रस्तुतिकरण दिया। इसके अलावा क्षेत्र की विशेषताएं बताईं।
मथुरा और आगरा के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा
प्रतिनिधिमंडल को मथुरा में विकसित होने वाली हेरीटेज सिटी और न्यू आगरा अर्बन सेंटर के बारे में बताया गया। सीईओ ने मथुरा, काशी और अयोध्या में पर्यटन की संभावनाओं को रेखांकित किया। शहर से जुड़े एक्सप्रेसवे का खाका प्रतिनिधिमंडल के समक्ष खींचा गया।
विकसित भारत के विजन पर विशेष जोर दिया गया
राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार कठेरिया ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के विजन पर फोकस किया। उन्होंने प्रदेश सरकार और नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण की कार्यप्रणाली की सराहना की।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि ने कहा, ''ऑस्ट्रिया के 24 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने ग्रेटर नोएडा और यमुना सिटी में अलग-अलग क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जाहिर की है। इससे रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।''