Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aurangzeb remains should be immerse in arabian sea demands hindu sena

औरंगजेब की कब्र को खोदकर अरब सागर में डाल दिया जाए; गृह मंत्रालय को लेटर भेजकर मांग

औरंगजेब को लेकर जारी बहस के बीच अब हिंदू सेना ने गृह मंत्रालय से मांग की है कि मुगल शासक को क्रूर घोषित किया जाए। इसके साथ ही औरंगजेब की कब्र को खोदकर अरब सागर में बहा दिया जाए।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 6 March 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
औरंगजेब की कब्र को खोदकर अरब सागर में डाल दिया जाए; गृह मंत्रालय को लेटर भेजकर मांग

औरंगजेब को लेकर जारी बहस के बीच अब हिंदू सेना ने गृह मंत्रालय से मांग की है कि मुगल शासक को क्रूर घोषित किया जाए। इसके साथ ही औरंगजेब की कब्र को खोदकर अरब सागर में बहा दिया जाए। अजमेर शरीफ दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाने वाले विष्णु गुप्ता ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को एक लेटर लिखकर तीन मांगें रखी हैं।

विष्णु गुप्ता ने गृह मंत्रालय को लिखे लेटर में औरंगजेब के इतिहास का जिक्र करते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय से मांग की है कि मुगल शासक औरंगजेब को क्रूर शासक घोषित किया जाए। इसके अलावा एक गैजेट नोटिफिकेशन निकालकर देशभर में उसके नाम से जुड़े सड़कों और स्थानों की पहचान को बदल दिया जाए। तीसरी मांग के रूप में विष्णु गुप्ता ने कहा है कि महाराष्ट्र के संभाजीनगर में स्थित औरंगजेब की कब्र को खोदकर उसके अवशेषों को अरब सागर में बहा दिया जाए।

ये भी पढ़ें:औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी पर भड़के मनोज मुंतशिर, लिखा-ऐसे बदजातों को..

विष्णु गुप्ता ने कहा कि इस स्थान का इस्तेमाल स्कूल या गरीबों के लिए अस्पताल बनाने में किया जाए। अजमेर शरीफ दरगाह को लेकर अपने दावे की वजह से सुर्खियों में आए विष्णु गुप्ता ने अपने लेटर में कहा है कि औरंगजेब ने हिंदुओं के मंदिरों और मठों को तोड़ा। उसने क्रूरतापूर्वक गुरु देग बहादुर सिंह, गोकुला जाट और छत्रपति संभाजी महाराज की हत्या की।

औरंगजेब को लेकर बहस उस समय तेज हो गई जब सोमवार को महाराष्ट्र में सपा के विधायक अबू आजमी ने मुगल बादशाह की जमकर तारीफ की। छावा फिल्म में औरंगजेब के किरदार के संदर्भ में आजमी ने कहा कि औरंगजेब को गलत तरीके से पेश किया जा रहा है। मुंबई के मानखुर्द शिवाजी नगर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक आजमी ने दावा किया औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए थे और उसके शासन में भारत को सोने की चिड़िया कहा जाता था। अपने इस बयान को लेकर अबू आजमी बुरी तरह घिर गए हैं। एक तरफ जहां उनके खिलाफ केस दर्ज किया गया तो विधानसभा से भी सस्पेंड कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें