औरंगजेब की तारीफ करने वाले अबू आजमी पर भड़के मनोज मुंतशिर, लिखा-ऐसे बदजातों को…
- मनोज मुंतशिर ने अब सपा एमएलए अबू आजमी के खिलाफ ट्वीट किया है। अबू ने औरंगजेब पर विवादित बयान दिया था। मनोज मुंतशिर ने मुसलिमों से अपील की है कि ऐसे लोगों का बहिष्कार करें।

औरंगजेब की तारीफ करने वाले समाजवादी पार्टी के एमएलए अबू आजमी पर अब गीतकार मनोज मुंतशिर ने भी जमकर गुस्सा निकाला है। उन्होंने ट्वीट किया है कि ऐसे ही देशद्रोही लोगों की वजह से बाकी मुसलमानों को भी गलत समझा जाता है। बता दें कि बयान के बाद अबू आजमी को महाराष्ट्र असेंबली से बजे हुए बजट सेशन के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। वह अपना बयान पर सफाई देने के लिए वीडियो भी जारी कर चुके हैं।
भड़के मनोज मुंतशिर
भारत के हिंदुओ को तकलीफ मुसलमानों से नहीं औरंगजेब को अपना बाप मानने वाले देशद्रोहियों से थी और हमेशा रहेगी। मैं अपने सभी मुसलमान भाइयों-बहनों से अपील करता हूं, ऐसे बदजातों का बहिष्कार कीजिए। इनकी वजह से ही राष्ट्रवादी मुसलमानों पर सवाल उठते हैं।
वापस लिया बयान
बता दें कि अबू आजमी ने महाराष्ट्र असेंबली के बजट सेशन में औरंगजेब के खिलाफ विवादित बयान दिया था। उन्होंने अपना बयान वापस लिया लेकिन उन्हें पूरे सत्र के लिए सस्पेंड कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया था। इस वीडियो में अबू आजमी ने कहा था, 'आज मुझे असेंबली से खबर मिली कि मुझे इस पूरे बजट सेशन से सस्पेंड कर दिया गया। दो दिनों से मेरे खिलाफ बहुत आंदोलन चल रहा है।
मैंने गलत नहीं कहा पर बात वापस लेता हूं
अबू आगे बोलते हैं, मुझे ताज्जुब है कि मैंने असेंबली के अंदर ऐसी बात नहीं की। बाहर कुछ प्रेसवालों के सवाल के जवाब में मैंने वो बातें बोल दीं जो इतिहासकारों ने लिखी हैं। जो रोजाना कॉलेजों में, स्कूलों में बच्चों को बताते हैं, वही मैंने बोल दिया। मैंने ये तक कहा कि अपनी बातों को वापस लेता हूं। मैंने गलत नहीं कहा था फिर भी वापस लिया क्योंकि मैं चाहता था कि सेशन चलता रहे।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।