हमने आज तक ऐसा बजट नहीं देखा; AAP की नेता आतिशी मार्लेना ने क्यों कही ऐसी बात
आम आदमी पार्टी (आप) की नेता और दिल्ली की पूर्व सीएम आतिशी ने कथित तौर पर बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट बनाने को लेकर मंगलवार को दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि सरकार ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बजट बनाने के लिए कोई विश्लेषण नहीं किया है।

दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष की नेता आतिशी ने कथित तौर पर बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट बनाने को लेकर मंगलवार को दिल्ली की भाजपा सरकार पर हमला बोला। आतिशी ने कहा कि सरकार ने स्वीकार किया है कि उन्होंने बजट बनाने के लिए कोई विश्लेषण नहीं किया है।
आतिशी ने संवाददाताओं से कहा, "क्या यह अच्छी बात है कि वे कह रहे हैं कि वे दिल्ली की वित्तीय स्थिति की समीक्षा के साथ बजट बना रहे हैं? मुझे लगता है इसका मतलब यह है कि दिल्ली सरकार खुद स्वीकार कर रही है कि उन्होंने इस बजट को बनाने के लिए कोई विश्लेषण नहीं किया है।''
उन्होंने आर्थिक सर्वेक्षण न होने पर हैरानी जताई, जो आमतौर पर बजट पेश किए जाने से पहले किया जाता है। आतिशी ने कहा, "यह आश्चर्यजनक है कि बिना आर्थिक सर्वेक्षण के बजट कैसे बनाया गया। हमने आज तक किसी भी सरकार को आर्थिक सर्वेक्षण के बिना बजट बनाते नहीं देखा है।"
सीएम रेखा गुप्ता ने पेश किया 1 लाख करोड़ का बजट
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में 2025-26 के लिए 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया। सीएम ने इस बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह खस्ताहाल अर्थव्यवस्था से विकसित दिल्ली में बदलाव का बजट है।
सीएम गुप्ता ने विधानसभा में कहा, "यह कोई साधारण बजट नहीं है। दिल्ली और पूरा देश इसे देख रहा है। सभी को नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। यह बजट सिर्फ हिसाब-किताब नहीं है; यह बदहाल अर्थव्यवस्था से विकसित दिल्ली में बदलाव का बजट है। इस साल दिल्ली सरकार का बजट 1 लाख करोड़ रुपये का है। यह बजट ऐतिहासिक है। हम 1 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश कर रहे हैं। यह पिछले साल से 31.5 फीसदी ज्यादा है।"
विधानसभा को संबोधित करते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि दिल्ली सरकार ने महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं। उन्होंने राजधानी में पूंजीगत व्यय के लिए 28,000 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भी रखा। एनसीआर क्षेत्र के साथ बेहतर कनेक्टिविटी के लिए बुनियादी ढांचे को विकसित करने के लिए बजट में 1000 करोड़ रुपये आवंटित किए गए।
सीएम ने कहा कि जल्द ही लोगों को आयुष्मान योजना, आयुष्मान आरोग्य मंदिर का लाभ मिलेगा। केंद्र से मिलने वाले पांच लाख के साथ ही दिल्ली सरकार आयुष्मान योजना के तहत दिल्ली के लोगों को पांच लाख का टॉप-अप देगी। इसके लिए 2144 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं। हमने दिल्ली की गरीब महिलाओं के लिए 2500 रुपये की घोषणा की थी। महिला समृद्धि योजना के तहत इसे लागू करने के लिए 5100 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए 50,000 से ज्यादा कैमरे लगाए जाएंगे। सड़क और पुल के बुनियादी ढांचे के लिए 3843 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। झुग्गी-झोपड़ियों और जेजे कॉलोनियों में बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए 696 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।
दिल्ली के सीएम ने पिछली ‘आप’ सरकार पर उनकी निष्क्रियता के लिए निशाना साधा और दावा किया कि सरकार की आय में कमी इसलिए आई क्योंकि सरकारी राजस्व शराब माफिया और पीडब्ल्यूडी ठेकेदारों की "जेब" में जा रहा था।