मुझे कोई बधाई ना दे, माला ना पहनाए; CM चुनी जाने के बाद आतिशी, चेहरे और जुबान पर दुख
आतिशी ने कहा- दिल्ली वालों को पता है कि अरविंद केजरीवाल जैसे ईमानदार नेता मुख्यमंत्री नहीं रहे तो मुफ्त बिजली बंद हो जाएगी। अच्छी शिक्षा बंद हो जाएगी। सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज बंद हो जाएगा। अरविंद केजरीवाल जी मुख्यमंत्री नहीं रहे तो महिलाओं का मुफ्त सफर और बुजुर्गों की यात्रा बंद हो जाएगी।
दिल्ली की नई मुख्यमंत्री चुनी गईं आतिशी ने कहा है कि वह अरविंद केजरीवाल की इस पद पर दोबारा वापसी तक उनके मार्गदर्शन में काम करेंगी। आतिशी ने कहा कि वह सुनिश्चित करेंगी कि दिल्ली वालों को मुफ्त बिजली, अच्छी शिक्षा और मुफ्त इलाज जैसी सुविधाएं मिलती रहीं। विधायक दल की नेता चुनी गईं आतिशी ने अपनी पहली प्रतिक्रिया में खुशी से ज्यादा इस बात का दुख जाहिर किया कि केजरीवाल को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा। इस दौरान उनके चेहरे पर मायूसी भी साफ झलक रही थी।
आतिशी ने दिल्ली के विधायकों और जनता से अपील की कि कोई उन्हें बधाई ना दे और ना ही कोई माला पहनाए। आम आदमी पार्टी के बाद खुद आतिशी ने भी साफ किया कि वह इस सरकार के कार्यकाल के पूरा होने तक ही मुख्यमंत्री रहेंगी और नए चुनाव के बाद यदि पार्टी के पक्ष में जनादेश आता है तो केजरीवाल ही मुख्यमंत्री होंगे।
आतिशी ने कहा, 'दिल्ली के लोग, आम आदमी पार्टी के विधायक और मैं अगले कुछ महीने तक, चुनाव तक मुख्यमंत्री होने के नाते एक ही उद्देश्य से काम करेंगे कि हमें केजरीवाल को दोबारा मुख्यमंत्री बनाना है। मैं जब तक मुख्यमंत्री हूं मेरा एक ही मकसद रहेगा, मुझे पता है कि भाजपा एलजी साहब के जरिए दिल्ली वालों के खिलाफ साजिश रचेगी। वह दिल्ली वालों की मुफ्त बिजली, मुफ्त दवा, अच्छी शिक्षा रोकने की कोशिश करेंगे, जब तक यह जिम्मेदारी मेरे पास है। मैं दिल्ली के लोगों की रक्षा करने की कोशिश करूंगाी और अरविंद केजरीवाल के मार्गदर्शन में काम करूंगी।'
खुशी से बहुत ज्यादा दुख है मेरे मन में: आतिशी
आतिशी ने कहा कि वह जितनी खुश हैं उससे कहीं ज्यादा दुखी इस बात को लेकर हैं कि केजरीवाल को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ रहा है। उन्होंने गोपाल राय, संदीप पाठक जैसे नेताओं के साथ मीडिया के सामने आकर कहा, 'मैं सबसे पहले दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, आम आदमी पार्टी के नेता, मेरे गुरु अरविंद केजरीवाल जी को धन्यवाद देती हूं कि उन्होंने मुझे इतनी बड़ी जिम्मेदारी दी। इस मुझ पर भरोसा किया। यह सिर्फ आम आदमी पार्टी और केजरीवाल जी के नेतृत्व में हो सकता है कि एक पहली बार की नेता एक राज्य की मुख्यमंत्री बने। मैं सामान्य परिवार से आती हूं, शायद किसी और पार्टी में होती तो टिकट भी नहीं मिलता। अरविंद केजरीवाल जी ने मुझ पर भरोसा किया। मुझे विधायक बनाया, मुझे मंत्री बनाया और मुख्यमंत्री बनने की जिम्मेदारी दी। मैं खुश हूं कि अरविंद केजरीवाल जी ने मुझ पर इतना भरोसा किया, लेकिन जितनी खुशी मेरे मन में है उससे बहुत ज्यादा दुख मेरे मन में है। दुख इसबात के लिए दिल्ली के लोकप्रिय मुख्यमंत्री मेरे बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी आज इस्तीफा दे रहे हैं। मैं आज यह जरूर कहना चाहती हूं कि दिल्ली का एक ही मुख्यमंत्री है और इसका नाम अरविंद केजरीवाल है।'
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।