Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atishi mother father fought for terrorist afzal guru says swati maliwal

आतिशी के माता-पिता आतंकी अफजल गुरु के लिए लड़े: स्वाति मालीवाल

  • दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी पर उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने कहा है कि आतिशी के माता-पिता आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Sep 2024 12:56 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बनने जा रहीं आतिशी पर उनकी ही पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने बड़ा आरोप लगाया है। स्वाति मालीवाल ने कहा है कि आतिशी के माता-पिता ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने के लिए लड़ाई लड़ी। केजरीवाल के आवास में 13 मई को खुद पर हमले का आरोप लगाने के बाद बागी बन चुकीं मालीवाल ने कहा ने इसे देश की सुरक्षा से भी जोड़ा और कहा कि आज का दिन दिल्ली के लिए दुखद है।

स्वाति मालीवाल ने एक्स पर लिखा, 'दिल्ली के लिए आज बहुत दुखद दिन है। आज दिल्ली की मुख्यमंत्री एक ऐसी महिला को बनाया जा रहा है जिनके परिवार ने आतंकवादी अफजल गुरु को फांसी से बचाने की लंबी लड़ाई लड़ी। उनके माता पिता ने आतंकी अफजल गुरु को बचाने के लिए माननीय राष्ट्रपति को दया याचिकाएं लिखीं। उनके हिसाब से अफजल गुरु निर्दोष था और उसको राजनीतिक साजिश के तहत फंसाया गया था। वैसे तो आतिशी मार्लेना सिर्फ ‘Dummy CM’ है, फिर भी ये मुद्दा देश की सुरक्षा से जुड़ा हुआ है। भगवान दिल्ली की रक्षा करे!'

 

मालीवाल ने अपने पोस्ट के साथ आतिशी की माता पिता के साथ तस्वीर, कथित तौर पर दया याचिका और एक वीडियो क्लिप भी पोस्ट किया है। स्वाति मालीवाल के बयान पर आम आदमी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी और उनसे इस्तीफे की मांग की। आप नेता दिलीप पांडे ने कहा, 'स्वाति मालीवाल ऐसी इंसान हैं जो राज्यसभा जाने के लिए टिकट आम आदमी पार्टी से लेती हैं और प्रतिक्रिया देने के लिए स्क्रिप्ट भाजपा से लेती हैं। उन्हें थोड़ी बहुत लज्जा हो तो उन्हें राज्यसभा पद से इस्तीफा दे देना चाहिए और भाजपा से राज्यसभा से का टिकट मांगें।'

आतिशी के माता-पिता पर अफजल गुरु के लिए लड़ने का आरोप भाजपा के नेता भी लगा रहे हैं। भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने आरोप लगाते हुए एक्स पर पोस्ट लिखा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल बैकडोर से नक्सली मानसिकता को दिल्ली पर थोपने का पाप कर रहे हैं। हाल ही में पत्रकार से भाजपा के प्रवक्ता बने प्रदीप भंडारी ने भी आतिशी पर यह आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'एक समय था जब आतिशी का परिवार अफजल गुरु की फांसी रुकवाने का प्रयास कर रहा था।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें