Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Write to Chief Election Commissioner allegations BJP leaders are getting fake vote made at home address

अपने पते पर फर्जी वोट बनवा रहे BJP नेता, FIR दर्ज हो; अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग को लिखा पत्र

  • अरविंद केजरीवाल ने अपनी चिट्ठी में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोट बनाने के लिए आवेदन दिया गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSat, 11 Jan 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा सीट में वोटर लिस्ट में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग को चिट्ठी लिखी है। इस चिट्ठी उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी के कुछ नेता और केंद्रीय मंत्री अपने पते फर्जी वोट बना रहे हैं। उन्होंने इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।

उन्होंने अपनी चिट्ठी में कहा है कि भाजपा प्रत्याशी प्रवेश वर्मा के पते पर 33 नए वोट बनाने के लिए आवेदन दिया गया है। यदि यह भाजपा उम्मीदवार की इच्छा से हुआ है, तो प्रवेश वर्मा को तुरंत चुनाव लड़ने से अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने पत्र में लिखा है, भाजपा दिल्ली के लोगों की आंखों में धूल झोंकने और गुप्त रूप से मतदाता सूची में हेरफेर करने के लिए पिछले दरवाजे की रणनीति में लगी हुई है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा मतदाता सूचियों में हेरफेर की इन कोशिशों को पकड़ने के बाद, भाजपा ने अब मतदाता सूची में हेरफेर करने के लिए एक नया तरीका अपनाया है। बीजेपी नेताओं सांसदों के पते का इस्तेमाल करके देश भर से वोटों को नई दिल्ली विधानसभा में ट्रांसफर किया जा रहा है।

अरविंद केजदरीवाल ने कहा, चौंकाने वाली बात यह है कि 33 नए वोट बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के सरकारी आवास पर ट्रांसफर करने के लिए जमा किए गए हैं। क्या हमसे इस बात पर विश्वास करने की उम्मीद की जा रही है कि रातोंरात पूरे भारत से 33 लोगों ने अपना निवास स्थान बदल लिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें