चुनाव लड़ रहे हो, दूल्हा कहां है? बीजेपी के सीएम फेस पर क्या बोले केजरीवाल
- आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित महिला की अदालत में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से पूछा, चुनाव लड़ रहे हो, दूल्हा कहां है?
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के सीएम फेस ना होने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने आरोप लगाया है कि दिल्ली बीजेपी के पास कोई मुद्दा नहीं है। उनके पास कोई टीम नही है। उनके पास इस चुनाव का दूल्हा भी नहीं। आम आदमी पार्टी की तरफ से आयोजित ‘महिला अदालत’ में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी से पूछा, चुनाव लड़ रहे हो, दूल्हा कहां है?
उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, बीजेपी वाले मुझे गाले दे रहे हैं कि महिलाओं को 2100 रुपए दे रहे हो, महिलाएं बिगड़ जाएंगी। मैंने कहा, देते रहों गालियां। उन्होंने कहा, बीजेपी के पास ना तो कोई प्लान है और ना ही कोई टीम। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि तुम्हारा दूल्हा कौन है, सीएम फेस कौन है, कोई नहीं। केजरीवाल ने आगे कहा, वह केवल मुझे गालियां दे देकर चुनाव जीतना चाहते हैं।
इसी के साथ उन्होंने दिल्ली की महिलाओं से भी एक शिकायत की। उन्होंने कहा, कल एक सर्वे आया है कि दिल्ली की 60 फीसदी महिलाएं आम आदमी पार्टी को वोट दे रही हैं। 100 की 100 परसेंट महिलाओं को वोट देना है। अपनी नंनद, जेठानी भाभी के साथ-साथ अपने घर के मर्दों को भी बोल देना की आप को वोट दें।
बता दें, आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर आज महिला अदालत का आयोजन हुआ था। इसमें अरविंद केजरीवाल के साथ उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव भी शामिल हुए और केंद्र की बीजेपी सपकार पर खूब निशाना साधा।