Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Said will expose the dirty intentions of BJP after Amit Shah Speech

BJP की गंदी नीयत का करूंगा पर्दाफाश; झुग्गी बस्ती पर अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा

  • Arvind Kejriwal Big Claim: अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर दिल्ली के लोगों को गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसका जवाब लोग चुनाव मे देंगे। इसी के साथ उन्होंने कल एक मामले पर बीजेपी का पर्दाफाश करने की बात भी कही है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 11 Jan 2025 11:00 PM
share Share
Follow Us on

Arvind Kejriwal Big Claim: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा कर दिया है। उन्होंने अमित शाह पर दिल्ली के लोगों को गाली देने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इसका जवाब लोग चुनाव मे देंगे। इसी के साथ उन्होंने कल एक मामले पर बीजेपी का पर्दाफाश करने की बात भी कही है।

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर केजरीवाल ने कहा, आज अमित शाह जी ने मुझे और दिल्ली वालों को बहुत गालियाँ दी। इसका जवाब दिल्ली के लोग चुनाव में देंगे। अमित जी ने झुग्गी वालों को बहुत झूठ बोला। कल सुबह मैं एक प्रेस कांफ्रेंस ऐसी झुग्गी बस्ती से करूंगा, जिसे तोड़ने का प्लान इन्होंने चुनाव के बाद किया हुआ है। पूरे सबूतों के साथ बीजेपी की गंदी नीयत का पर्दाफाश करूंगा।

अरविंद केजरीवाल का यह ट्वीट अमित शाह के उस भाषण के बाद आया है जो उन्होंने नेहरू स्टेडियम में ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए दिया था। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को कहा कि विधानसभा चुनाव में ‘‘आप-दा’’ सरकार को उखाड़ फेंक कर झुग्गी वासी दिल्ली के मुक्तिदाता बनेंगे और भरोसा दिलाया कि यदि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाती है तो गरीबों के लिए किसी भी कल्याणकारी योजना को बंद नहीं किया जाएगा। ‘झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन’ को संबोधित करते हुए गृह मंत्री ने वादा किया कि भाजपा के चुनाव जीतने पर प्रत्येक झुग्गी वासी को एक आवास मुहैया किया जाएगा। दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए चुनाव पांच फरवरी को होना है और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

शाह ने अयोध्या के राम मंदिर में रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर ‘‘जय श्री राम’’ के जोरदार उद्घोष के साथ उपस्थित लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘जब हमने राम मंदिर की बात की तो केजरीवाल ने कहा कि शौचालय बनाने की जरूरत है, जब अनुच्छेद 370 को हटाया गया तो उन्होंने कहा कि लोगों को घर चाहिए। मोदी जी ने गरीबों को शौचालय के साथ-साथ घर भी दिया, केजरीवाल ने नहीं।’’ केंद्रीय गृहमंत्री ने आरोप लगाया कि दिल्ली में अपने 10 साल के शासन में आम आदमी पार्टी (आप) ‘‘आप-दा’’ साबित हुई है। उन्होंने आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर झुग्गी वासियों को धोखा देने और उन्हें झुग्गियों में दयनीय स्थिति में रहने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया। शाह ने शहर की झुग्गी बस्तियों में पेयजल और सीवर की कमी तथा कूड़े के ढेर का हवाला देते हुए कहा, ‘‘झुग्गीवासी दिल्ली के मुक्तिदाता बनेंगे और ‘आप-दा’ सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगे।’

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें