Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Said Avadh Ojha Will File Nomination On 15 January After meeting EC

अवध ओझा का रास्ता साफ, 15 जनवरी को दाखिल करेंगे नामांकन; EC से मुलाकात के बाद बोले अरविंद केजरीवाल

  • आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने अवध ओझा वोट ट्रांसफर के मुद्दे को लेक चुनाव से मुलाकात की जिसके बाद अब ग्रेटर नोएडा से दिल्ली में उनका वोट ट्रांसफर का रास्ता साफ हो गया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 13 Jan 2025 05:27 PM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अवध ओझा का पटपड़गंज सीट से नामाकंन दाखिल करने का रास्ता साफ हो गया है। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल उनके वोट ट्रांसफर के मुद्दे को लेक चुनाव से मुलाकात की जिसके बाद अब ग्रेटर नोएडा से दिल्ली में उनका वोट ट्रांसफर किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने चुनाव आयोग से मुलाकात करने के बाद इस बारे में जानकारी दी और कहा कि अवध ओझा 15 जनवरी को नामांकन दाखिल करेंगे। इसी के साथ उन्होंने चुनाव आयोग को धन्यवाद भी कहा है।

दरअसल सोमवार सुबह अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि अवध ओझा का वोट ग्रेटर नोएडा में बना हुआ है। दिल्ली में वोट ट्रांसफर करने के लिए उन्होंने 7 जनवरी को फॉर्म 8 भरा था। 7 जनवरी फॉर्म भरने की आखिरी तारीख थी। लेकिन 24 घंटे के अंदर ही यह ऑर्डर बदल दिया गया और आखिरी तारीख 6 जनवरी कर दी गई। उन्होंने इस मामले में चुनाव आयोग से मुलाकात की बात कही थी क्योंकि इससे उनके चुनाव लड़ने पर ही सवाल खड़ा हो गया था।

आज दोपहर तीन बजे अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से मिला जिसके बाद केंद्रीय चुनाव आयोग ने पटपड़गंज से AAP उम्मीदवार अवध ओझा का वोट ट्रांसफर करने का आदेश दिया।

फर्जी वोटों पर भी ऐक्शन लेने का आश्वासन

इसी के साथ अरविंद केजरीवाल ने यह भी बताया कि नई दिल्ली विधानसभा में BJP के सांसदों और मंत्रियों के बंगले के पते पर बनवाए जा रहे फर्जी वोटों पर भी एक्शन लेने का भरोसा दिया गया है।

अरविंद केजरीवाल ने कहा, हमने यह भी कहा कि नई दिल्ली विधानसभा में भाजपा का उम्मीदवार चादर, जैकेट, चश्मे और कैश बांट रहा है। उन्होंने (चुनाव आयुक्त) बताया कि लोकल डीएम की रिपोर्ट कहती है कि कुछ नहीं बांटा जा रहा रहा है। इससे जाहिर है कि डीएम मिला हुआ है। हमने मांग की कि तत्काल डीएम को सस्पेंड किया जाए और गैरकानूनी गतिविधि बंद हो. इसके लिए भी चुनाव आयोग ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें