Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal said AAP to present evidence of massive fraud in voter list allgedly carried out by BJP

AAP आज दिल्ली की वोटर लिस्ट में धांधलियों के सबूत पेश करेगी : अरविंद केजरीवाल

आम आदमी पार्टी दिल्ली चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में कथित तौर पर भाजपा द्वारा गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा रही है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संजय सिंह आज महत्वपूर्ण सबूत पेश करेंगे, जिसमें दिल्ली की वोटर लिस्ट में किए जा रहे बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का खुलासा किया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। एएनआईSat, 11 Jan 2025 11:42 AM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में कथित तौर पर भाजपा द्वारा गड़बड़ी किए जाने का आरोप लगा रही है। ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज घोषणा की है कि पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह शनिवार को महत्वपूर्ण सबूत पेश करेंगे, जिसमें कथित तौर पर "गाली-गलौज पार्टी" द्वारा दिल्ली की वोटर लिस्ट में किए जा रहे बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी का खुलासा किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा “आज 11 बजे संजय सिंह जी गाली-गलौज पार्टी द्वारा बड़े स्तर पर दिल्ली की वोटर लिस्ट में की जा रही धांधलियों के बहुत बड़े सबूत देश के सामने रखेंगे।”

‘आप’ सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एक राजनीतिक पार्टी पर बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इसे "गाली-गलौज पार्टी" बताया। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पार्टी के नेताओं ने वोट खरीदने के लिए खुलेआम 1100 रुपये बांटे।

संजय सिंह ने आगे कहा, "हमें सूत्रों से जानकारी मिली है कि ''गाली-गलौज' पार्टी के नेताओं को उनकी पार्टी की ओर से 10-10 हजार रुपये बांटने के लिए दिए गए थे। उनके नेताओं ने सोचा कि जब चुनाव जीतने का कोई चांस नहीं है तो 9 हजार रुपये बचाकर 1100 रुपये ही बांटने चाहिए।''

उन्होंने पार्टी को सच्चाई उजागर करने की चुनौती देते हुए पूछा, ''क्या आपने अपने नेताओं को वोटरों में बांटने के लिए 1100 रुपये दिए या नहीं? जनता को सच्चाई बताएं...मैं गाली-गलौज पार्टी से कहता हूं कि जनता के सामने सच्चाई बताएं...दिल्ली की जनता को अब गाली-गलौज पार्टी के भ्रष्टाचार को उजागर करने की जरूरत है।''

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को भाजपा पर नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मतदान में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया और एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि स्थानीय चुनाव अधिकारी ने "भाजपा के सामने सरेंडर कर दिया है" और धोखाधड़ी की गतिविधियों में सहायता कर रहा है।

कथित मतदान धोखाधड़ी के बारे में बोलते हुए केजरीवाल ने कहा, "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के स्थानीय चुनाव अधिकारी ने भाजपा के सामने सरेंडर कर दिया है। वह भाजपा के सभी गलत कामों में मदद कर रहे हैं... चुनाव आयोग ने हमें आश्वासन दिया है कि वे इन सभी कामों को होने नहीं देंगे और सख्त कार्रवाई की जाएगी... स्थानीय डीईओ और ईआरओ को सस्पेंड किया जाना चाहिए।" 

केजरीवाल ने वोट रद्द करने के लिए फर्जी आवेदनों की चिंताजनक संख्या पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, "नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5,500 आवेदन आए हैं... ये आवेदन फर्जी हैं... एक बड़ा घोटाला चल रहा है... पिछले पंद्रह दिनों में 13,000 आवेदन आए हैं।" उन्होंने जोर देकर कहा कि इन आवेदनों में सूचीबद्ध लोगों ने उन्हें जमा करने से इनकार किया है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें