Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal pension as former chief minister

अरविंद केजरीवाल को अब हर महीने कितनी मिलेगी पेंशन, खुद किया था इजाफा

दिल्ली विधानसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री को उतनी ही पेंशन मिलती है जितनी कि किसी पूर्व विधायक को।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 10:23 AM
share Share
Follow Us on
अरविंद केजरीवाल को अब हर महीने कितनी मिलेगी पेंशन, खुद किया था इजाफा

करीब 10 साल तक दिल्ली में मुख्यमंत्री रहे अरविंद केजरीवाल की ना सिर्फ सत्ता गई बल्कि उनकी विधायकी भी चली गई है। वह ना तो आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बहुमत दिला सके ना ही अपनी नई दिल्ली सीट बचा सके। ऐसे में आम आदमी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अब 'पेंशनभोगी' हो चुके हैं। आइए जानते हैं दिल्ली में पूर्व सीएम के लिए पेंशन के क्या प्रावधान हैं।

दिल्ली विधानसभा की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक दिल्ली में पूर्व मुख्यमंत्री को उतनी ही पेंशन मिलती है जितनी कि किसी पूर्व विधायक को। स्पीकर, डिप्टी स्पीकर और नेता विपक्ष आदि के लिए भी यही प्रावधान है। अब सवाल है कि पूर्व विधायक को कितनी पेंशन मिलती है? 14 फरवरी 2023 से लागू संशोधन के मुताबिक, पहले कार्यकाल के लिए 15000 रुपए पेंशन मिलती है। इसके बाद के कार्यकाल में हर साल के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त मिलने का प्रावधान है।

ये भी पढ़ें:CM की कुर्सी छिनी पर आतिशी की सैलरी और सुविधाओं में नहीं होगी कमी

इस लिहाज से देखें तो अरविंद केजरीवाल को 49 दिन वाली सरकार के लिए 15000 की पेंशन मिलेगी। इसके बाद वह 10 साल (कुछ ही महीने कम) मुख्यमंत्री रहे तो इस लिहाज से वह 10 हजार के और हकदार बनते हैं। इस हिसाब से उन्हें 25000 रुपए मासिक पेंशन मिलेगी।

केजरीवाल सरकार के दौरान किया गया था इजाफा

अरविंद केजरीवाल के मुख्यमंत्री रहते ही विधायकों और मंत्रियों के वेतन भत्तों में इजाफा किया गया था। फरवरी 2023 में पेंशन में भी दोगुने का इजाफा किया गया था। 2011 से 2023 में नए नियम के लागू होने तक दिल्ली में पूर्व विधायकों, मुख्यमंत्रियों और मंत्रियों के लिए मासिक 7500 रुपए और पहले कार्यकाल के बाद अन्य कार्यकाल में हर साल के लिए एक हजार रुपए अतिरिक्त मिलने का प्रावधान था।

ये भी पढ़ें:दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को कितनी मिलेगी सैलरी, कौन-कौन सी सुविधाएं फ्री
अगला लेखऐप पर पढ़ें