इमाम मांग रहे बकाया पैसा, केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों को वेतन का कर दिया वादा
Delhi Pujari Granthi Samman Yojana : दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे 'आप' के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने इस बार चुनाव जीतने पर दिल्ली के मंदिरों एवं गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये सम्मान राशि देने का वादा कर दिया है।
दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटे आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने आज ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ (Delhi Pujari Granthi Samman Yojana) का वादा कर एक और बड़ा चुनावी दांव चल दिया है। केजरीवाल ने इस बार चुनाव जीतने पर दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये सम्मान राशि देने का वादा किया है। केजरीवाल ने पुजारियों और ग्रंथियों से यह वादा ऐसे समय पर किया है, जब दिल्ली वक्फ बोर्ड से जुड़े करीब 250 इमाम 17 महीने से बकाया वेतन की मांग कर रहे हैं। इमामों को दिल्ली सरकार पहले से ही 18 हजार रुपये महीना वेतन दे रही है। अक्सर भाजपा इस बात को लेकर 'आप' सरकार को घेरती थी कि इमामों को वेतन दिया जा रहा है तो पुजारियों को क्यों नहीं।
अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा, "आज मैं एक योजना के संबंध में महत्वपूर्ण घोषणा कर रहा हूं। योजना का नाम ‘पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना’ है। इसके तहत अगली बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली में मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारा के ग्रंथियों को सम्मान राशि देने का प्रावधान है। उन्हें लगभग 18,000 रुपये महीना सम्मान राशि दी जाएगी। इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन मंगलवार 31 दिसंबर से शुरू होगा। केजरीवाल ने कहा कि मैं खुद इस योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने के लिए कल कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर जाऊंगा। इसके बाद बाकी यह जगह यह रजिस्ट्रेशन शुरू होगा।''
पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान करते हुए केजरीवाल ने कहा कि यह देश में पहली बार हो रहा है। पुजारी एक ऐसा वर्ग है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी संस्कारों को आगे बढ़ाया है। उन्होंने कभी अपने परिवार पर ध्यान नहीं दिया और हमने कभी उन पर ध्यान नहीं दिया।
बता दें कि, इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने 2025 में उनकी सरकार बनने पर 18 साल से ऊपर की सभी महिलाओं को 2100 रुपये महीना सम्मान निधि देने, बुजुर्गों के मुफ्त इलाज के लिए संजीवनी योजना और ऑटो रिक्शा चालकों के लिए कई लोक-लुभावनी घोषणाएं की थीं।
इमामों ने सैलरी के लिए किया प्रदर्शन
वहीं दूसरी ओर दिल्ली की मस्जिदों के इमामों को वेतन न मिलने के मुद्दे पर ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास के बाहर आज इमामों ने प्रदर्शन किया। ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के चेयरमैन साजिद रशीदी ने कहा, "17 महीने हो गए हैं और हमें वेतन नहीं मिला है। हम पिछले 6 महीनों से इस मुद्दे को उठाने की कोशिश कर रहे हैं। हम सीएम, एलजी और सभी सीनियर और जूनियर अधिकारियों से मिल चुके हैं। यही कारण है कि हम सभी आज यहां एकत्र हुए हैं। अगर वे अभी हमें हमारे सवालों के जवाब नहीं देते हैं, तो हम यहां धरने पर बैठेंगे और तब तक नहीं उठेंगे जब तक हमें हमारा वेतन नहीं मिल जाता।"
मनोज तिवारी ने महिला सम्मान योजना पर कसा तंज
भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने एएनआई से बात करते हुए दिल्ली में ‘आप’ की महिला सम्मान योजना पर तंज कसा है। उन्होंने कहा, "अरविंद केजरीवाल ने पहले दिल्ली को लूट से मारा, बहुत समय तक झूठ से मारा और अब एक धोखाधड़ी से मार रहे हैं। इन 10 सालों में अरविंद केजरीवाल ने किसी महिला को सम्मान नहीं दिया। मैं पहली बार देख रहा हूं कि जिसकी सरकार है वो कह रहे हैं कि हमारी सरकार बनेगी तो ये योजना देंगे। अरविंद केजरीवाल आपकी सरकार है, आप बस मुख्यमंत्री पद से हटाए गए हैं, आप धोखाधड़ी से दिल्ली की जनता से फॉर्म भरवा रहे हैं कि आप 2100 रुपये देंगे और जब विभाग से पूछा जा रहा है तो कोई योजना ही नहीं है, बोला जा रहा है...ये धोखाधड़ी क्यों? इनकी धोखाधड़ी की जांच होनी चाहिए और अब जांच शुरू होगी।"
गौरतलब है कि, दिल्ली विधानसभा के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होने हैं। मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी 2025 तक है। ऐसे में अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी चौथी बार सत्ता में आने का प्रयास कर रही है।