अमित शाह के बाद जेपी नड्डा के बयान को मुद्दा बना रही AAP, संजय सिंह को दिया खास जिम्मा
आम आदमी पार्टी बीजेपी पर वोट काटने का आरोप लगा रही है। इसी मामले को लेकर पिछले दिनों राज्यसभा में जेपी नड्डा और संजय सिंह के बीच जबरदस्त बहस हो गई थी।
आम आदमी पार्टी गृह मंत्री अमित शाह के बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान को मुद्दा बनाती नदर आ रही है। इसके लिए आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को खास जिम्मेदारी दी गई है। आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और संजय सिंह ने ऐलान किया है कि अगले कुछ दिनों में वह घर-घर जाएंगे और जेपी नड्डा के संसद में दिए गए बयान को लोगों को दिखाएंगे। उनका आरोप है कि BJP अध्यक्ष नड्डा ने संसद में पूर्वांचलियों की तुलना रोहिंग्या, बांग्लादेशियों और घुसपैठियों से की है।
दरअसल राज्यसभा में पिछले दिनों जेपी नड्डा और सांसद संजय सिंह के बीच दिल्ली में वोट काटे जाने के मामले पर बहस हो गई थी। जेपी नड्डा ने कहा था कि कहीं ऐसा तो नहीं कि आम आदमी पार्टी ने अब तक बांग्लादेशी और रोहिंग्या के वोटों के दम पर सत्ता में बनी हुई हो। वहीं संजय सिंह ने आरोप लगाया था कि जेपी नड्डा ने पूर्वांचलियों की तुलना रोंहिग्या और बांग्लादेशियों से की है। इस पर आज अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की और बीजेपी पर जोरदार निशाना साधा।
उन्होंने आरोप लगाया है कि यूपी-बिहार से दिल्ली में आकर बसे लोगों का बीजेपी नाम कटवाकर उनकी नागरिकता छीन रही है। इसके अलावा वोटर कार्ड के जरिए जो सुविधाएं मिलती है, वह सुविधाएं भी छीन रही है। उन्होंने कहा, यूपी बिहार से आए हुए लोगों को रोहिंग्या बांग्लादेशी कैसे कहा जा सकता है?
अरविंद केजरीवाल ने इसे एक बड़ी साजिश बताया है। उन्होंने कहा, अधिकांश पूर्वांचल समाज आम आदमी पार्टी का वोटर है, इसलिए बीजेपी पूर्वांचली वोटों को कटवाने की साजिश रच रही है। केजरीवाल ने आगे कहा, एक तरफ बीजेपी है जिसने पूर्वांचली समाज को उजाड़ने का पूरा प्लान बना लिया है, वहीं आम आदमी पार्टी की सरकार ने उन्हें सम्मान देने और बसाने का काम किया है। उन्होंने कहा, हम पूर्वांचलियों के नाम किसी हालत में नहीं कटने देंगे। इसी के साथ उन्होंने अपील की है कि अगर कोई बीजेपी वाला आपके घर आए तो उसे अपना नाम मत बताना। उन्होंने कहा, हम घर-घर जाएंगे और लोगों को जेपी नड्डा का वीडियो दिखाएंगे।
अमित शाह के बयान पर भी किया था जबरदस्त प्रदर्शन
इससे पहले अमित शाह के भीमराव आंबेडकर पर संसद में दिए बयान को बाबा साहब का अपमान बताते हुए केजरीवाल समेत आम आदमी पार्टी के कई नेता सड़कों पर उतर आए थे। उन्होंने बीजेपी मुख्यालय के पास धरना देते हुए ऐलान किया था कि इस बात को घर-घर तक लेकर जाएंगे।