Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Arvind Kejriwal Dance With Sunita in Daughter Harshita Engagement With Sambhav Jain

बेटी की सगाई में अरविंद केजरीवाल संग थिरकती दिखीं सुनीता; पुष्पा 2 के गाने पर जमकर किया डांस; वीडियो वायरल

  • 18 अप्रैल को हर्षिता और संभव जैन की शादी दिल्ली के कपूरथला हाऊस में हुई जबकि 17 अप्रैल को सगाई समेत अन्य कार्यक्रम शांगरी-ला होटल में हुए।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 19 April 2025 09:12 PM
share Share
Follow Us on
बेटी की सगाई में अरविंद केजरीवाल संग थिरकती दिखीं सुनीता; पुष्पा 2 के गाने पर जमकर किया डांस; वीडियो वायरल

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता शादी के बंधन में बंध गई हैं। आईआईटी दिल्ली में उनके बैचमेट और उनके स्टार्टअप पार्टनर संभव जैन अब उनके लाइफ पार्टनर बन गए हैं। हर्षिता और संभव जैन की शादी दोनों परिवारों और करीबियों रिश्तेदारों की मौजदूगी में हुई। इसमें पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी शामिल हुए। 18 अप्रैल को हर्षिता और संभव जैन की शादी दिल्ली के कपूरथला हाऊस में हुई जबकि 17 अप्रैल को सगाई समेत अन्य कार्यक्रम शांगरी-ला होटल में हुए।

इन कार्यक्रम के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। ऐसा ही एक वीडियो अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल का सामने आया है जिसमें दोनों पुष्पा 2 के गाने 'अंगारों का अंबर सा' पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा भगवंत मान और अन्य लोगों के डांस वाले वीडियो भी सामने आए हैं।

अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी भी करीबी रिश्तेदारों की मौजूदगी में हुई थी। शादी की कई तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर आई हैं। बता दें, हर्षिता आईआईटी दिल्ली से ग्रैजुएट हैं। हालांकि ग्रैजुएशन से पहले ही बड़ी-बड़ी कंपनियों से उनके लिए ऑफर आने शुरू हो गए थे।

कौन हैं अरविंद केजरीवाल के दामाद?

अरविंद केजरीवाल के दामाम संभव जैन आईआईटी दिल्ली में हर्षिता के बैचमेट थे। संभव जैन एक प्राइवेट कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कंसल्टेंट रह चुके हैं। वहीं कुछ महीने पहले ही उन्होंने हर्षिता के साथ मिलकर बेसिल हेल्थ नाम से एक स्टार्टअप की शुरुआत भी की है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें