Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal dance video with delhi students shared by aap

Arvind Kejriwal Dance Video : जब भांगड़ा करने लगे केजरीवाल; AAP मुखिया का डांस वीडियो वायरल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल का बच्चों संग डांस करने का एक वीडियो सामने आया है। ‘आप’ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह वीडियो शेयर किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 23 Dec 2024 11:02 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया अरविंद केजरीवाल का बच्चों संग डांस करने का एक वीडियो सामने आया है। ‘आप’ ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर यह वीडियो शेयर किया है। पार्टी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ''जब छात्रों ने की अपने केजरीवाल अंकल से डांस करने की रिक्वेस्ट''

इस वीडियो में नेवी ब्लू जैकेट पहने अरविंद केजरीवाल को बेहद प्रसन्नता के साथ स्कूली बच्चों के साथ डांस करते दिख रहे हैं। महज 23 सेकेंड के इस वीडियो में झूमते-नाचते बच्चों को भी केजरीवाल के साथ डांस का भरपूर लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। इस दौरान कुछ बच्चों ने इन यादगार पलों को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड भी कर लिया।

ये भी पढ़ें:महिला सम्मान और संजीवनी योजना का लाभ तभी मिलेगा जब…; केजरीवाल ने रखी एक शर्त

कला के जरिये पहचान बना रहे बच्चे : केजरीवाल

‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल रविवार को दिल्ली के स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस की ओर से आयोजित कला प्रदर्शनी ‘लहर’ देखने पहुंचे थे। चाणक्यपुरी के शंकर चिल्ड्रन ट्रस्ट सेंटर में आयोजित दो दिवसीय कला प्रदर्शनी के आखिरी दिन केजरीवाल ने बच्चों से बात की। उन्होंने कहा कि बच्चों को जब सही माहौल और सुविधाएं मिलती हैं तो उनकी कला और आत्मविश्वास चमत्कार कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि 10 साल पहले सरकारी स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं तक नहीं थीं। आज वहीं से बच्चे संगीत, नृत्य और कला के जरिये अपनी पहचान बना रहे हैं।

चुनावी तैयारियों में जुटे 'आप' के नेता

बता दें कि, अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी है। इसके तहत पिछली बार की तरह पार्टी और उसके नेता दिल्ली की शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था को बड़ा चुनावी मुद्दा बनाने में जुटे हैं। विधानसभा चुनाव अगले साल फरवरी में होने की संभावना है। पिछले विधानसभा चुनाव में ‘आप’ ने दिल्ली की 70 में से 62 सीट पर जीत हासिल की थी। 'आप' की नजर दिल्ली में विधानसभा चुनाव में तीसरी बार भी जीत दर्ज करने पर है।

 

अगला लेखऐप पर पढ़ें