Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal big announcement indias biggest sports university to open in mundka

दिल्ली के इस इलाके में शुरू होगा 2100 करोड़ का प्रोजेक्ट, चुनाव से पहले केजरीवाल का ऐलान

अगले कुछ महीनों में दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टी सत्ता में आने के लिए पूरी ताकत झोंकती नजर आ रही हैं।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानSun, 24 Nov 2024 08:10 PM
share Share

दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुछ ही समय बाकी रह गया है। ऐसे में सत्ता की चाबी हासिल करने के लिए सभी दल पूरी ताकत झोंकते नजर आ रहे हैं। आम आदमी पार्टी भी दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में जाकर पिछले 10 सालों का रिपोर्ट कार्ड पेश कर रही है और आने शुरू होने वाली परियोजनाओं के बारे में भी बकता रही हैष

इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल ने आज मुंडका में जाकर लोगों से बात की और बड़ा ऐलान भी किया। उन्होंने कहा कि मुंडका में देश की सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खुलने वाली है और इसके लिए 2100 करोड़ रुपए आवंटित भी हो चुके हैं। उन्होंने कहा, इसी तरह मुंडका में बिजली की परेशानी भी काफी ज्यादा थी। तो हमने यहां 12 ट्रांसफोर्मर लगाए हैं।

मुंडका के कराला गांव में एक कुश्ती कार्यक्रम में एक सभा को संबोधित करते हुए, अरविंद केजरीवाल ने दावा किया जिस तरह का काम दिल्ली में हुआ है, वह देश में कहीं और नहीं हुआ है। केजरीवाल ने घोषणा की कि 2,100 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से भारत का सबसे बड़ी स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी मुंडका में बनाई जाएगी।

उन्होंने कहा, दिल्ली की यात्रा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके काम में बाधा डालने की कोशिशें उन्हें रोक नहीं पाएंगी। उन्होंने कहा, मुझे आपके लिए 100 बार जेल जाना भी मंज़ूर है, लेकिन आपका बेटा आपके काम रुकने नहीं देगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें