Hindi Newsएनसीआर न्यूज़arvind kejriwal big allegations on bjp over voters name removal

रंगे हाथ पकड़ी गई BJP, बहुत बड़ा खुलासा करूंगा: अरविंद केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई। बीजेपी ने हज़ारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्जी डाली।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 4 Dec 2024 10:11 AM
share Share
Follow Us on

आम आदमी पार्टी (आप) के मुखिया और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वोटर्स के नाम कटवाने की कोशिश का आरोप लगाया है। केजरीवाल ने कहा कि वह इस पर जल्द बड़ा खुलासा करने जा रहे हैं। पूर्व सीएम का दावा है कि भाजपा ने हजारों वोटर्स का नाम कटवाने के लिए अर्जी दी है।

अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को एक्स पर लिखा, ‘दिल्ली में बीजेपी बड़े स्तर पर लोगों के वोट कटवाने की कोशिश करते रंगे हाथों पकड़ी गई। बीजेपी ने हजारों वोटर्स के वोट कटवाने के लिए अर्जी डाली। जल्द इस पर बहुत बड़ा खुलासा करूंगा। क्या ये लोग हरियाणा और महाराष्ट्र का भी चुनाव इसी तरह जीते। बीजेपी वालों दिल्ली में तुम्हारा षड्यंत्र सफल नहीं होने देंगे।’

ये भी पढ़ें:AAP ने लिया राज कुमार आनंद का बदला, भाजपा के प्रवेश रतन को तोड़ा; टिकट भी पक्का

हाल ही में दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने भी आरोप लगाया था कि केंद्र सरकार की ओर से अफसरों पर दबाव डालकर 'आप' के वोटर्स के नाम कटवाए जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि हर विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार वोटर्स का नाम काटने का लक्ष्य दिया गया है। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए आरोप लगाया था कि 'आप' फर्जी वोट बनवाने की कोशिश कर रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें