दिल्ली में भी यही करना चाहते हैं; गाजियाबाद में 500 झुग्गियों पर बुलडोजर ऐक्शन के बाद केजरीवाल का दावा
- अरविंद केजरीवाल ने दावा किया है कि दिल्ली में भी बीजेपी यही करना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गलती से भी बीजेपी को वोट ना दें।
गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के चांदमारी इलाके में अतिक्रमण हटा ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक यह अभियान करीब 4-5 दिन चलेगा और पहले ही दिन 500 झुग्गियां हटाकर 10 एकड़ जमीन खाली कराई गई है। अब इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया है कि दिल्ली में भी बीजेपी यही करना चाहती है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि गलती से भी बीजेपी को वोट ना दें।
सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म एक्स पर उन्होंने कहा, बीजेपी गरीबों की दुश्मन है। उन्हें बस गरीबों के वोट चाहिए। वोट मिलते ही गरीबों के घर उजाड़ देते हैं ये लोग। गाज़ियाबाद में उन्होंने यही किया। दिल्ली में भी ये लोग यही करना चाहते हैं, गलती से भी इन्हें वोट मत देना।
बता दें, गाजियाबाद के विजयनगर क्षेत्र के चांदमारी इलाके में सेना की करीब 161 एकड़ जमीन है। जमीन पर 1200 से अधिक झुग्गी झोपड़ी डालकर लोग रह रहे हैं। यह लोग करीब 30 साल से हैं। सोमवार को मेरठ कैंट के रक्षा संपदा अधिकारियों ने पुलिस बल के साथ जेसीबी से झुग्गी झोपड़ी हटाने का अभियान चलाया। इस दौरान कुछ लोगों ने हल्का विरोध किया। पुलिस ने सभी को समझाकर शांत कर दिया। पुलिस के अलावा पीएसी के जवान भी लगाए गए हैं। यह अभियान तीन से चार दिन चलाया जाएगा।
इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल ने इसी तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो सारी झुग्गियां तोड़ देगी। उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को चुनौती भी दी थी कि अगर वह अगर बीजेपी जिनकी झुग्गियां तोड़ी हैं, उन्हें उसी जगह मकान दें और उन पर चल रहे केस वापस ले लें तो मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा।