Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aqi crossed 450 in many areas in delhi traffic police intensifies vehicle checks

दिल्ली के 18 इलाकों में AQI 450 पार, ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों पर बढ़ाई सख्ती

दिल्ली में प्रदूषण का स्तर मंगलवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण लोगों ने आंखों में जलन और सांस संबंधी दिक्कत महसूस की। इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की जांच तेज कर दी है।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर मंगलवार को गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। प्रदूषण का स्तर बढ़ने के कारण लोगों ने आंखों में जलन और सांस संबंधी दिक्कत महसूस की। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिल्ली में शाम 4 बजे औसत एक्यूआई 433 दर्ज किया गया। दिन भर राजधानी के विभिन्न केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक गंभीर श्रेणी में बनी रही।इस बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की जांच को लेकर सख्ती बढ़ा दी है।

न्यूनतम तापमान 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड

रात 8 बजे सीपीसीबी के 35 केंद्रो में से 18 केंद्रों पर अति गंभीर श्रेणी में प्रदूषण का स्तर दर्ज किया गया। इन 18 केंद्रों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक 450 से अधिक दर्ज किया गया। मंगलवार की सुबह एक्यूआई 427 दर्ज किया गया जो 'गंभीर' श्रेणी में आता है जबकि न्यूनतम तापमान मौसम के सामान्य तापमान से दो डिग्री कम 5.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

18 इलाकों में AQI 450 पार

अलीपुर- 478
आनंद विहार- 481
अशोक विहार- 462
बवाना- 482
बुराड़ी- 483
सीआरआरआई मथुरा रोड- 457
द्वारका सेक्टर-8 - 456
जहांगीरपुरी- 472
नरेला- 469
नेहरू नगर- 475
ओखला फेस 2- 458
पटपड़गंज- 457
पंजाबी बाग- 460
आरके पुरम- 452
रोहिणी- 467
सिरीफोर्ट- 451
सोनिया विहार- 471
विवेक विहार- 470

वाहनों की सघन जांच

बता दें कि 400 या उससे अधिक का एक्यूआई 'गंभीर' माना जाता है। इसका स्वस्थ और बीमार लोगों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। बढ़ते पलूशन को देखते हुए दिल्ली-एनसीआर में ग्रैप के चौथे चरण को प्रभावी कर दिया गया है। ग्रैप के चौथे चरण की पाबंदियों के बीच दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों की जांच में तेजी ला दी है।

वाहनों पर बढ़ेगी सख्ती

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने राष्ट्रीय राजधानी और सीमावर्ती क्षेत्रों में वाहनों की जांच बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने कहा कि दिल्ली पुलिस प्रमुख सीमा क्षेत्रों में संयुक्त चौकियां स्थापित करने की योजना बना रही है। ये चौकियां जरूरी मानकों को पूरा नहीं करने वाले वाहनों के प्रवेश पर नजर रखेंगी। हर जिले में दस पुलिस पिकेट स्थापित किए जाएंगे। ये चेकपॉइंट दिल्ली में दौड़ रहे बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों पर जुर्माना लगाने के लिए जिम्मेदार होंगे।

सीमाओं पर चेकपॉइंट लगाए

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस ने पहले ही पुराने वाहनों की जांच तेज कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने सभी टोल प्लाजा, हरियाणा-दिल्ली और उत्तर प्रदेश-दिल्ली सीमाओं के पास अपने चेकपॉइंट स्थापित किए हैं। ट्रैफिक पुलिस वाहनों के दस्तावेजों की जांच करेगी ताकि उनकी उम्र का पता चल सके कि उनके पास उचित पीयूसी प्रमाणपत्र है या नहीं। बता दें कि दिल्ली में बीएस-3 पेट्रोल और बीएस-4 डीजल वाहनों को अनुमति नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें