पहले ही कहा था राजनीति में नहीं जाना, केजरीवाल के इस्तीफे के ऐलान पर अन्ना हजारे का रिएक्शन- VIDEO
अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह दो दिन बाद दिल्ली के सीएम पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल की घोषणा पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई है।
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने रविवार को बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वह दो दिन बाद अपने पद से इस्तीफा दे देंगे। केजरीवाल के इस बड़े ऐलान पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे की प्रतिक्रिया सामने आई है। अन्ना ने कहा कि केजरीवाल ने कभी उनकी बात नहीं सुनी। आज जो होना था वह हो गया। हमने कई वर्षों तक साथ काम किया है। मैंने उनसे शुरू में कहा था कि आपको राजनीति में नहीं आना चाहिए। आपको लोगों की सेवा करनी चाहिए।
अरविंद केजरीवाल के इस्तीफा देने की घोषणा पर संवाददाताओं ने जब अन्ना हजारे से सवाल किया तो उन्होंने कहा- ‘मैंने उनसे पहले ही कहा था कि राजनीति में नहीं जाना, समाज की सेवा करो, बहुत बड़ा आदमी बन जाओगे। हम लोग कई साल साथ रहे। मैं बार-बार कह रहा था कि राजनीति में नहीं जाना। समाज सेवा जीवन में आनंद देती है। इस आनंद में डूबे रहो, लेकिन उसके दिल में यह बात आई नहीं, और आज जो होना था वह हो गया।’
पीटीआई भाषा की रिपोर्ट के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि वह दो दिन बाद दिल्ली मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे देंगे और तब तक सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे जब तक कि दिल्ली की जनता उनको ईमानदारी का प्रमाणपत्र नहीं दे देती। केजरीवाल ने यह भी कहा कि वह दिल्ली में समय से पहले चुनाव कराने की मांग करेंगे। केजरीवाल रविवार को कार्यकर्ताओं को संबोधित करने के लिए पत्नी सुनीता के साथ दिल्ली में पार्टी मुख्यालय पहुंचे थे।
केजरीवाल ने कहा- मैं अग्निपरीक्षा देना चाहता हूं। मैं लोगों से पूछूंगा कि क्या मैं ईमानदार हूं? जब तक दिल्ली की जनता जवाब नहीं दे देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। मेरी मांग है कि दिल्ली के विधानसभा चुनाव महाराष्ट्र के साथ ही नवंबर में कराए जाएं। अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद अब उनकी जगह लेने वालों में उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल, गोपाल राय और आतिशी के नामों की चर्चा हो रही है।