Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Amid India Pakistan Ceasefire Congress Get Angry Over Donald Trump Statement Said There is no need to interfere

हमारे अंदरूनी मामले में दखल देने की जरूरत नहीं; ट्रंप के किस बयान से भड़की कांग्रेस; याद दिलाई लादेन वाली बात

कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने पूछा है कि भारत पाकिस्तान पर विश्वास कैसे कर सकता है। उन्होंने इस पूरे मामले में अमेरिका के हस्तक्षेप पर सवाल खड़े किए हैं और साफ कहा है कि हमारे अंदरूनी मामले में किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडाSun, 11 May 2025 02:20 PM
share Share
Follow Us on
हमारे अंदरूनी मामले में दखल देने की जरूरत नहीं; ट्रंप के किस बयान से भड़की कांग्रेस; याद दिलाई लादेन वाली बात

पाकिस्तान को चार दिनों तक सबक सिखाने के बाद शनिवार की शाम सीजफायर की घोषणा कर दी गई। सबसे पहले इसकी जानकारी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दी और फिर भारत और पाकिस्तान ने भी इस पर मुहर लगा दी। इस बीच कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत का बयान सामने आया है। उन्होंने इस पूरे मामले में अमेरिका के हस्तक्षेप पर सवाल खड़े किए हैं और साफ कहा है कि हमारे अंदरूनी मामले में किसी को दखल देने की जरूरत नहीं है। दरअसल उनका ये बयान डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान के बाद आया है जिसमें रविवार को उन्होंने कहा कि शांति स्थापित होने के बाद अब वह दोनों देशों के साथ व्यापार और कश्मीर मुद्दे के समाधान के लिए मिलकर काम करेंगे।

इस पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, पाकिस्तान एक दुष्ट देश है और उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता। वह हमेशा भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल रहता है और आतंकवादियों का समर्थन करता है, उन्हें पनाह देता है। यह वही पाकिस्तान है, जहां अमेरिका ने घुसकर ओसामा बिन लादेन को मारा था। पाकिस्तान बार-बार भारत के खिलाफ गतिविधियां करता है। सीजफायर के बाद उल्लंघन किया गया। पाकिस्तान पर कैसे विश्वास किया जा सकता है।

उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी मांग करती है कि संसद का सत्र बुलाया जाए और प्रधानमंत्री विपक्ष और संसद को पूरी घटना के बारे में बताएं और यह भी बताएं कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने किस तरह युद्ध विराम की घोषणा की और अमेरिका किस तरह भारत और आतंकी देश पाकिस्तान को समानांतर रखकर बात कर रहा है। अमेरिकी विदेश मंत्री कहते हैं कि दोनों देश दूसरे स्थान पर मिलेंगे। क्या इसका मतलब यह है कि शिमला समझौता रद्द हो गया है? अमेरिकी राष्ट्रपति कह रहे हैं कि मैं कश्मीर मामले में मध्यस्थता करूंगा। लेकिन, कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और हम किसी को भी इसमें हस्तक्षेप करने की इजाजत नहीं देंगे। प्रधानमंत्री और भाजपा को बताना चाहिए कि अमेरिका हमारे आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप क्यों कर रहा है।

ट्रंप ने क्या कहा था?

डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को एक्स पर लिखा, मुझे भारत और पाकिस्तान के मजबूत और अडिग नेतृत्व पर बहुत गर्व है, क्योंकि उनके पास यह जानने और समझने की शक्ति, बुद्धि और धैर्य है कि वर्तमान लड़ाई को रोकने का समय आ गया है, जो इतने सारे लोगों की मौत और विनाश का कारण बन सकता था। लाखों अच्छे और निर्दोष लोग मारे जा सकते थे। आपकी विरासत आपके बहादुर कार्यों से बहुत बढ़ गई है। मुझे गर्व है कि अमेरिका आपको इस ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण निर्णय पर पहुंचने में मदद करने में सक्षम रहा। मैं इन दोनों महान राष्ट्रों के साथ व्यापार को काफी हद तक बढ़ाने जा रहा हूं।

उन्होंने कहा, इसके अलावा मैं आप दोनों के साथ मिलकर यह कोशिश करूंगा कि क्या हजार साल के बाद कश्मीर के संबंध में कोई समाधान निकाला जा सकता है। भगवान भारत और पाकिस्तान के नेतृत्व को अच्छी तरह से किए गए काम के लिए आशीर्वाद दें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें