बंद होने वाला है एंबिएंस मॉल अंडरपास? नोटिस देकर GMDA अधिकारी परेशान;
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास बने एंबिएंस मॉल यू टर्न अंडरपास को बंद करने की कंपनी को चेतावनी दी है। कंपनियों को राशि की अदायगी के नोटिस देकर परेशान हो चुके जीएमडीए अधिकारियों ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर सिरहौल बॉर्डर के पास बने एंबिएंस मॉल यू टर्न अंडरपास को बंद करने की चेतावनी एंबिएंस डिवेलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड और डीएलएफ साइबर सिटी डिवेलपर्स लिमिटेड को दी है। इस अंडरपास के निर्माण में खर्च राशि का 25-25 प्रतिशत का भुगतान इन दोनों कंपनियों ने करना था। डीएलएफ ने तो 50 प्रतिशत राशि दी, लेकिन एंबिएंस ने कोई राशि नहीं दी। पिछले तीन साल से इन दोनों कंपनियों को राशि की अदायगी के नोटिस देकर परेशान हो चुके जीएमडीए अधिकारियों ने इसे बंद करने का फैसला लिया है।
गत 11 जून को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ए.श्रीनिवास के नेतृत्व में एंबिएंस मॉल यू टर्न अंडरपास के निर्माण में खर्च राशि की वसूली को लेकर एक बैठक हुई थी। इसमें एंबिएंस और डीएलएफ कंपनी के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था। इन दोनों कंपनियों को 30 जून तक राशि की अदायगी करने के आदेश जारी किए थे, लेकिन इन्होंने इस चेतावनी को गंभीरता से नहीं लिया। गत नौ अगस्त को इस मामले में जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई।
मौजूद अधिकारियों ने फैसला लिया कि दोनों कंपनियों को 23 अगस्त तक की मोहलत दी जाए। यदि इस समयावधि में यह राशि जमा नहीं करवाती हैं तो अंडरपास को यातायात के लिए बंद कर दिया जाए। इस मामले में एंबिएंस डिवेलपर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के मालिक राज सिंह से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उनका पक्ष नहीं मिल सका। बता दें कि एनएचएआई की तरफ से जीएमडीए से इस राशि की मांग की जा रही है। पिछले महीने एनएचएआई अध्यक्ष संतोष कुमार आईएएस की अध्यक्षता में इस सिलसिले में बैठक भी बुलाई थी।
वहीं, डीएलएफ के एक अधिकारी ने बताया कि जीएमडीए के सीईओ की बैठक में बताया है कि समझौते की शर्तों की पालना नहीं हुई है। समझौते में शर्त थी कि दिल्ली-जयपुर हाईवे पर शंकर चौक से लेकर सिरहौल बॉर्डर तक यू टर्न को बंद किया जाएगा। सिर्फ यू टर्न अंडरपास से यातायात का आना-जाना होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। शंकर चौक के समीप यू टर्न अंडरपास बंद नहीं हुआ है। डीएलएफ साइबर सिटी से निकल रहे वाहनों को शंकर चौक यू टर्न पर यातायात जाम में फंसना पड़ता है। सड़क दुर्घटना होने का डर बना रहता है।
फ्लैट मालिकों को नोटिस दिया था
यू टर्न अंडरपास की राशि जीएमडीए को चुकाने के लिए पिछले साल एंबिएंस कंपनी ने एंबिएंस आईलेंड और एंबिएंस लगून के फ्लैट मालिकों को नोटिस दिए थे। उन्हें 14.61 रुपये प्रति वर्ग फीट के हिसाब से यू टर्न अंडरपास के निर्माण की एवज में राशि देने के लिए कहा था, जिसका विरोध इन सोसाइटियों के फ्लैट मालिकों ने किया था। जीएमडीए के एक अधिकारी ने बताया कि इन दोनों बिल्डर से राशि रिकवर करने के लिए नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग की मदद ले सकते हैं। इस विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को अवगत करवा दिया है। इन दोनों बिल्डर के नए लाइसेंस या जारी लाइसेंस से जुड़े कार्यों पर रोक लग सकती है।