Hindi Newsएनसीआर न्यूज़all the four wheel of a car theft by thieves aap leader avadh ojha release video

कार को ईंट पर खड़ी कर चुरा ले गए पहिये, AAP नेता अवध ओझा ने वीडियो जारी कर उठाए सवाल

दिल्ली में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। एक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार के चारों पहिये चोरी हो गए। चोरों ने कार को ईंट पर खड़ी कर दी और पहिये लेकर चलते बने। इस घटना को लेकर आप नेता अवध ओझा ने नाराजगी जताई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

Subodh Kumar Mishra लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 28 Feb 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
कार को ईंट पर खड़ी कर चुरा ले गए पहिये, AAP नेता अवध ओझा ने वीडियो जारी कर उठाए सवाल

दिल्ली में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। एक अपार्टमेंट के बाहर खड़ी कार के चारों पहिये चोरी हो गए। चोरों ने कार को ईंट पर खड़ी कर दी और पहिये लेकर चलते बने। इस घटना को लेकर आप नेता अवध ओझा ने नाराजगी जताई है, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।

पूर्वी दिल्ली के मंडावली इलाके में चोर एक कार के चारों पहिये खोलकर चुरा ले गए। इतना ही नहीं, चोरों ने कार को ईंट पर खड़ा छोड़कर फरार हो गए। शुक्रवार को जब कार के मालिक ने पहिए की जगह कार को ईंट पर खड़ा देखा तो उन्होंने इसकी शिकायत थाने में दी।

वहीं, इलाके में इस तरह की घटना के बाद आप नेता अवध ओझा की कानून व्यस्था से नाराजगी वाली एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई। उनकी यह वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। पुलिस मौके के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर चोरों की पहचान करने की कोशिश कर रही है।

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित कमलाकर सिंह ने बताया कि गुरुवार रात साढ़े दस बजे के करीब वह तरंग अपार्टमेंट के बाहर कार खड़ी करके घर के अंदर चले गए। शुक्रवार सुबह उन्होंने देखा कि कार के चारों पहिये गायब है और कार ईंट के सहारे खड़ी है। पीड़ित ने बताया कि वह इसी स्थान पर कार पार्क करते हैं, लेकिन कभी ऐसी घटना नहीं हुई।

शिकायत के बाद मंडावली थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि मौके के आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज को खंगाल कर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें