36 मुसलमान मारे गए थे, यह जख्मों पर नमक है; दिल्ली में किसके टिकट पर भड़की AIMIM
ताहिर हुसैन समेत दिल्ली दंगों के दो आरोपी को टिकट दे चुकी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भाजपा नेता कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने से भड़क उठी है।
ताहिर हुसैन समेत दिल्ली दंगों के दो आरोपी को टिकट दे चुकी ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भाजपा नेता कपिल मिश्रा को टिकट दिए जाने से भड़क उठी है। हिंदुवादी मुद्दों पर आक्रामक रुख अपनाने वाले कपिल मिश्रा को भाजपा ने करावल नगर से टिकट दिया है। इसे असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ने दिल्ली दंगों में मारे गए मुसलमानों के जख्मों पर नमक बताया है।
एआईएमआईएम के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष शोएब जमई ने एक वीडियो शेयर करके कपिल मिश्रा पर दंगे भड़काने का आरोप लगाया और कहा कि उन्हें टिकट मिलना दंगा पीड़ितों पर नमक छिड़कने जैसा है। जमई ने कहा, 'भारतीय जनता पार्टी ने दिल्ली दंगों के असली मास्टरमाइंड कपिल मिश्रा को टिकट दिया है करावल नगर से यह उन दंगा पीड़ितों के ऊपर नमक छिड़कने के बराबर है, जिनके घरों को जलाया गया था, बृजपुरी में मुस्तफाबाद के अंदर जिन मस्जिदों पर हमले किए गए थे, जिन 36 मुसलमानों ने जान गंवाई है दंगे में उन सब के जख्मों पर नमक छिड़का गया है।'
कपिल मिश्रा के खिलाफ कोई मुकदमा नहीं होने का जिक्र करते हुए जमई ने कहा कि भले ही कागजों में वह आरोपी नहीं है, लेकिन जनता की अदालत भी होती है। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी ने दोबारा साबित कर दिया है कि वह दंगाई पार्टी है। भले ही कपिल मिश्रा को लेकर लोग कहते हैं कि केस नहीं है, लेकिन जनता की भी एक अदालत होती है। पूरी दुनिया ने देखा कि कौन वहां दंगे भड़काने के लिए भड़काऊ भाषण दे रहा था। कागजों में हो या ना हो लेकिन कपिल मिश्रा के माथे पर लिखा है कि वह दंगाई है।’
एआईएमआईएम नेता ने कहा कि जिस तरह से भाजपा ने फैसला लिया है यह शर्म से डूब मरने वाली बात है। ऐसे लोगों को सदन में नहीं पहुंचना चाहिए। करावल नगर की जनता से हमारी यही अपील है कि आप अच्छा फैसला लें और जिन लोगों ने दिल्ली में दंगे भड़काने में अहम किरदार निभाया उन लोगों को लोकतंत्र में सबक सीखने की आवश्यकता है।