दिवाली बाद गुरुग्राम में खूब गरजे बुलडोजर, इन 9 अवैध कॉलोनियों में हुई तोड़फोड़
गुरुग्राम में दिवाली बाद एक बार फिर से अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। इसी कार्रवाई के तहत फर्रुखनगर ब्लॉक में अवैध रूप से बसाई जा रही नौ कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया।
गुरुग्राम में दिवाली बाद एक बार फिर से अवैध कॉलोनियों और निर्माणों पर बुलडोजर एक्शन शुरू हो गया है। इसी कार्रवाई के तहत फर्रुखनगर ब्लॉक में अवैध रूप से बसाई जा रही नौ कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया गया। ये कॉलोनियां गांव खुर्मपुर, फर्रुखनगर, सुल्तानपुर और मुबारिकपुर गांव में बसाई जा रही थीं। सुल्तानपुर गांव में करीब 33 एकड़ में कॉलोनियां काटी जा रही थीं।
नगर एवं ग्राम नियोजन विभाग के डीटीपीई कार्यालय के तोड़फोड़ दस्ते ने सोमवार को पुलिस बल की मौजूदगी में इन चार गांवों में करीब 58 एकड़ जमीन पर किए गए अवैध निर्माण को मलबे में मिला दिया। सोमवार सुबह 11 बजे डीटीपीई कार्यालय का तोड़फोड़ दस्ता डीटीपीई मनीष यादव के नेतृत्व में तोड़फोड़ के लिए गांव फर्रुखनगर ब्लॉक में पहुंच गया। तोड़फोड़ दस्ता पहले गांव खुर्मपुर में पहुंचा। इस गांव में करीब तीन एकड़ में एक नई कॉलोनी काटी जा रही थी। प्लॉट बेचने के लिए सड़कों का निर्माण कर दिया गया था। डीटीपीई के आदेश पर दो निर्माणाधीन मकान और एक सर्विस स्टेशन को मलबे में मिलाया गया। इसके अलावा जेसीबी से इस कॉलोनी में बनी सड़कों को भी उखाड़ दिया गया।
इसके बाद तोड़फोड़ दस्ता गांव फर्रुखनगर में पहुंच गया। इस गांव में करीब 12 एकड़ में कॉलोनी काटी जा रही थी। इसमें दो निर्माणाधीन मकानों को बुलडोजर ने मलबे में मिला दिया। सड़कों को बुलडोजर से ढहा दिया। गांव मुबारिकपुर में अवैध रूप से करीब 10 एकड़ में दो कॉलोनियां काटी जा रही थीं। इसमें एक निर्माणधीन मकान को मलबे में मिला दिया। सड़कों को उखाड़ दिया।
गांव सुल्तानपुर में तोड़फोड़ दस्ते ने बड़ी तोड़फोड़ की। इस गांव में तीन नई अवैध कॉलोनियां काटी जा रही थी। ये कॉलोनियां करीब 33 एकड़ जमीन पर बसाई गई थीं।
इसके साथ ही डीटीपीई ने पांच चारदीवारी, 10 फार्म हाउस के अलावा सड़क नेटवर्क को मलबे में मिला दिया। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में एटीपी अनीश ग्रोवर मौजूद थे। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता नवीन, खलासी विक्रम, सोनू, पर्मिल आदि मौजूद रहे।