Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP On Punjab Grenade Attack On BJP Leader House reminded attacks on Arvind Kejriwal Called BJP Two Headed Snake

पंजाब में भाजपा नेता के घर हुआ ग्रेनेड अटैक तो AAP ने याद दिला दिए केजरीवाल पर हुए हमले, कहा- ये दो मुंह वाले सांप

  • जब आम आदमी पार्टी से हमले को लेकर सवाल किया गया तो पार्टी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमलों की याद दिला दी। इतना ही नहीं भाजपा को दो मुंह वाला सांप भी कह दिया।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 8 April 2025 02:35 PM
share Share
Follow Us on
पंजाब में भाजपा नेता के घर हुआ ग्रेनेड अटैक तो AAP ने याद दिला दिए केजरीवाल पर हुए हमले, कहा- ये दो मुंह वाले सांप

पंजाब के जालंधर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता मनोरंजन कालिया के आवास पर एक ग्रेनेट अटैक किया गया है जिससे इलाके में दहशत फैल गई। कालिया पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं भाजपा की पंजाब इकाई के पूर्व अध्यक्ष हैं। वह भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी हैं। पुलिस ने बताया कि जालंधर में शास्त्री मार्केट के पास कालिया के आवास के बाहर सोमवार देर रात करीब एक बजे तेज आवाज सुनी गई। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। इस मामले पर जब आम आदमी पार्टी से सवाल किया गया तो पार्टी ने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हुए हमलों की याद दिला दी। इतना ही नहीं भाजपा को दो मुंह वाला सांप भी कह दिया।

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज ने भाजपा नेता घर पर हुए ग्रेनेड अटैक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, दो तरह की चीजें हैं। अरविंद केजरीवाल के ऊपर अटैक होता था तो भाजपा कहती थी कि नहीं ये हिंसा गलत है लेकिन वह आदमी बहुत नाराज था इसलिए उसने अटैक किया। उन्होंने कहा, बीजेपी दो मुंह वाला सांप है। हम अगर ये कहेंगे कि किसी भी तरह की हिंसा गलत है और उसके पीछे कोई भी कारण हो, वह हिंसा गलत है। उसे हम दूसरे मुंह से यह नहीं कह सकते कि वह हिंसा ठीक भी है। हिंसा गलत है और हम उसकी निंदा करते हैं।

उधर कालिया ने पत्रकारों से कहा कि ग्रेनेड हमला इतना भयानक था कि घर को अलग करने वाली दीवार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। रसोई की खिड़की का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। बाथरूम का दरवाजा क्षतिग्रस्त हो गया।

कालिया ने कहा कि प्रवेश द्वार के फर्श और उनकी एसयूवी को भी कुछ नुकसान पहुंचा है। उन्होंने बताया कि वह सो रहे थे तभी उन्होंने धमाके की आवाज सुनी। उन्होंने कहा कि पहले तो उन्हें लगा कि बिजली के ट्रांसफार्मर में ओवरलोड की वजह से धमाका हुआ है लेकिन उनके ड्राइवर ने बताया कि धमाका हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके बाद उन्होंने पुलिस को फोन किया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया। कालिया ने बताया कि उन्होंने अपने गनमैन को पुलिस थाने भेजा।

ई- रिक्शा में सवार होकर आए थे आरोपी

भाजपा की जालंधर जिला इकाई के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने बताया कि कुछ अज्ञात लोग ई-रिक्शा में सवार होकर आए और नेता के आवास की ओर ग्रेनेड फेंका। जालंधर की पुलिस आयुक्त धनप्रीत कौर समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। कौर ने बताया कि पुलिस को विस्फोट होने की सूचना रात करीब एक बजे मिली। उन्होंने कहा, हमने घटनास्थल का जायजा लिया है। हमारी फॉरेंसिक टीम ने भी इसकी जांच की है। हम एफआईआर दर्ज करेंगे और घटना की आगे की जांच करेंगे।

भाषा से इनपुट

अगला लेखऐप पर पढ़ें