देरी की वजह से अटका था नामांकन, CM आतिशी ने सुबह ही जाकर दाखिल किया पर्चा
- आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। कल देरी के चलते उनका नामांकन अटक गया था।
आम आदमी पार्टी की नेता और दिल्ली की वर्तमान सीएम आतिशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। उन्होंने कालकाजी सीट से पत्र दाखिल किया है। आपको बता दें कि आतिशी कल ही नामांकन दाखिल करने वाली थीं, लेकिन वो ऐसा करने से चूक गई थीं। जानिए क्या थी वजह जिस कारण आतिशी अपना नामांकन पत्र जिला मजिस्ट्रेट के पास दाखिल नहीं कर पाई थीं।
कल भी आतिशी ने नामांकन दाखिल करने के लिए तैयारी की थी, लेकिन वो ऐसा करने से चूक गई थीं। इस दिन आतिशी काफी व्यस्त रहीं। उन्होंने पर्चा दाखिल करने के दिन ही रोड शो किया और फिर मंदिर और गुरुद्वारा में मत्था टेकने भी गई थीं। डीएम ऑफिस पहुंचने में देरी की एक बड़ी वजह पूर्व सीएम और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ चुनाव आयोग के कार्यालय जाना भी बताया जा रहा है। बताया गया कि अन्य व्यस्तताओं के चलते आतिशी दोपहर 3 बजे से पहले डीएम ऑफिस नहीं पहुंच पाई थीं। इस कारण उन्होंने नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर पाया।
आपको बता दें कि विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए उम्मीदवार को दोपहर तीन बजे तक का समय दिया गया है। मगर आतिशी कल चुनाव आयोग के मुख्यालय चलीं गई थीं। वहां आप के तमाम बड़े नेता मतदाता सूची में कथित तौर पर हुई हेरफेर के आरोप में चल रहे मुद्दे को लेकर एकट्ठा हुए थे।
कालकाजी सीट से आप की उम्मीदवार आतिशी हैं, तो वहीं कांग्रेस ने इस सीट से अलका लांबा को उतारा है। चुनावी जानकार बता रहे हैं कि इस सीट से टाइट फाइट देखने को मिलेगी। क्योंकि इस सीट पर आप, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ने बड़े चेहरों को जगह दी है। बीजेपी ने यहां से रमेश बिधूड़ी को उतारा है।