Hindi Newsएनसीआर न्यूज़AAP Candidates Report To Arvind Kejriwal Party Win 50 Seats

50 सीटों पर जीत और 6-7 पर टफ फाइट, गोपाल राय ने बताया उम्मीदवारों ने केजरीवाल को क्या दी रिपोर्ट

  • गोपाल राय ने बीजेपी पर ऑपरेशन लोटस का आरोप लगा निशाना भी साधा है। उन्होंने कहा है एग्जिट पोल के जरिए माहौल बनाने की कोशिश की गई है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तानFri, 7 Feb 2025 05:56 PM
share Share
Follow Us on
50 सीटों पर जीत और 6-7 पर टफ फाइट, गोपाल राय ने बताया उम्मीदवारों ने केजरीवाल को क्या दी रिपोर्ट

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज पार्टी के सभी विधायकों के साथ बैठक की। इस बैठक के बाद आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि उम्मीदवारों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक आम आदमी पार्टी करीब 50 सीटें जीत सकती है और 6-7 सीटों पर क्लोज फाइट देखने को मिल सकती है। उन्होंने कहा, बैठक में उम्मीदवारों ने जो रिपोर्ट दी है उसके मुताबिक आम आदमी पार्टी एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। दिल्ली की जनता से आप को सरकार बनाने के लिए चुना है। इसी के साथ उन्होंने एग्जिट पोल के जरिए बीजेपी पर माहौल बनाने की कोशिश करने का आरोप लगाया है।

उन्होंने कहा, जिस तरह से 'गली गालोच पार्टी' एग्जिट पोल के जरिए माहौल बनाने की कोशिश कर रही है कि वे सरकार बनाएंगे लेकिन उनकी हताशा हकीकत बयां कर रही है। जिस तरह से हमारे उम्मीदवारों को भाजपा में शामिल होने के लिए फोन आ रहे हैं और उन्हें मंत्री पद का लालच दिया जा रहा है उससे साफ पता चलता है कि एग्जिट पोल का इस्तेमाल कर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाकर 'ऑपरेशन लोटस' चलाने की कोशिश कर रहे हैं। अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों से कहा है कि AAP सरकार बनाने जा रही है।

बाबरपुर से पार्टी के उम्मीदवार राय ने यह भी आरोप लगाया कि आप उम्मीदवारों को विपक्षी दलों से पैसे और मंत्री पद के ऑफर के साथ फोन आ रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘वे एग्जिट पोल का इस्तेमाल करके मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं और ‘ऑपरेशन लोटस’ को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं। लेकिन मैं यह साफ कर दूं कि भाजपा का ऑपरेशन लोटस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होगा।’’

राय ने इस बात पर भी जोर दिया कि आप स्वतंत्र और निष्पक्ष मतगणना प्रक्रिया सुनिश्चित करने पर केंद्रित है। उन्होंने कहा, ‘‘हमारे उम्मीदवार पूरी तरह तैयार हैं। जनता ने आप को सरकार बनाने का जनादेश दिया है और हम उनके फैसले को कमजोर नहीं होने देंगे।’’ बुधवार को राजधानी के सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में 13,766 मतदान केंद्रों पर मतदान हुआ। नतीजे शनिवार को घोषित किए जाएंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें