Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aap big allegation on central government over delhi crime pc in shahdara double murder case

यह बिना सरकार के आशीर्वाद के संभव ही नहीं… दिल्ली के हालातों पर क्यों भड़क उठी AAP

दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा, आज दिल्ली के अंदर ऐसे हालात कैसे हो गए, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। यह बिना सरकार के आशीर्वाद के नहीं हो सकता।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 1 Nov 2024 04:26 PM
share Share

दिल्ली के शाहदरा में हुए डबल मर्डर केस के बाद आम आदमी पार्टी की सरकार ने एक बार फिर राजधानी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली में एक के बाद बढ़ती आपराधिक घटनाओं के बीच दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार सरकार पर जमकर हमला बोला है।

उन्होंने कहास कल जब पूरा देश दिवाली मना रहा था तब दिल्ली के शाहदरा में अपने घर के बाहर दीवाली मना रहे एक परिवार पर गोलियां चला कर 2 लोगों की हत्या कर दी गई और एक बच्चे की हालत गंभीर है। पिछले कुछ महीनों में दिल्ली की कानून व्यवस्था के हालात इस कदर खराब हो गए हैं कि 60 राउंड फायरिंग हो जाती है, बम ब्लास्ट हो जाते हैं, सरेआम रंगदारी मांगने के लिए गोलीबारी हो जाती है।

इसी के साथ सौरभ भारद्वाज ने केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप भी लगाया है। उनका कहना राजधानी के ऐसे हालात बिना सरकार के आशीर्वाद के नहीं हो सकते। उन्होंने कहा, गुजरात की जेल में बैठे गैंग्सटर्स, जहां मोबाइल पहुंच ही नहीं सकता, वहां से कैसे देश की राजधानी में अपने गैंग चला रहे हैं? इसका जवाब केंद्र की बीजेपी सरकार को देना ही होगा। जो हालात मुंबई में सुने जाते थे जैसे रंगदारी मांगी जाती थी, हत्या कर दी जाती थी, अलग-अलग गैंग सक्रिय थे। वो हालात आज देश की राजधानी दिल्ली में हो गए हैं।

उन्होंने कहा, आज दिल्ली के अंदर ऐसे हालात कैसे हो गए, इसका जवाब सरकार को देना चाहिए। यह बिना सरकार के आशीर्वाद के, ये बिना सरकार के जानबूझकर किए गए ढीले ढाले कानून व्यवस्था के संभव ही नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें