Hindi Newsएनसीआर न्यूज़aam aadmi party complaints on many booths delhi voting

पैसे बांटे जा रहे हैं, हमारे वोटर्स को रोक रहे: वोटिंग के बीच AAP को क्या शिकायतें

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग चल रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। पहले दो घंटे में करीब 8 फीसदी मतदान हुआ।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 5 Feb 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
पैसे बांटे जा रहे हैं, हमारे वोटर्स को रोक रहे: वोटिंग के बीच AAP को क्या शिकायतें

दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए सभी 70 सीटों पर वोटिंग चल रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच सभी सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा है। पहले दो घंटे में करीब 8 फीसदी मतदान हुआ। आम आदमी पार्टी (आप) ने कई सीटों पर कुछ गड़बड़ियों की शिकायतें भी की हैं।

संजय सिंह का दावा- राष्ट्रपति भवन के पास बूथ पर बांटा जा रहा था पैसा
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने एक्स पर दावा किया कि राष्ट्रपति भवन के पास एक बूथ पर भाजपा कार्यकर्ता पैसे बांट रहे थे और उन्हें देखकर भाग गए। सांसद ने एक्स पर एक वीडियो के साथ लिखा, 'अतिसंवेदनशील क्षेत्र राष्ट्रपति भवन के पास बूथ नंबर 27N ब्लॉक में BJP के गुंडे पैसे बांट रहे थे मैं पहुचा तो भाग गए। दिल्ली में चुनाव हो रहा है कि मजाक हो रहा है।'

नई दिल्ली सीट पर भी शिकायत
संजय सिंह ने एक अन्य दावे में कहा कि नई दिल्ली सीट पर AAP कार्यकर्ताओं को बैठने से रोका गया। उन्होंने एक वीडियो के साथ लिखा, 'तुगलक लेन बूथ पर BJP की गुंडागर्दी, हमारे कार्यकर्ताओं को टेबल पर नहीं बैठने दे रहे हैं।'

ये भी पढ़ें:LIVE: केजरीवाल की सीट पर 2 घंटे में करीब 8 फीसदी मतदान, दिग्गजों ने डाले वोट

AAP के गढ़ में वोटिंग स्लो कराने की कोशिश: सौरभ भारद्वाज

ग्रेटर कैलाश से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार और मंत्री सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी के गढ़ में पुलिस वोटर्स को रोक रही है और वोटिंग स्लो करने की कोशिश की जा रही है। सौरभ ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि चिराग दिल्ली में पोलिंग स्टेशन से 200 मीटर दूर पुलिस ने बैरिकेडिंग कर दी है। उन्होंने कहा कि बूथ तक बाइक स्कूटर नहीं जाने दिया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि बुजुर्ग और दिव्यांग कैसे बूथ तक पहुंचेंगे।

जंगपुरा में बूथ के पास पैसे बांटने का आरोप
आम आदमी पार्टी के एक्स हैंडल पर आरोप लगाया गया कि जंगपुरा में वोटर्स को पैसा बांटा जा रहा है। एक्स पर चुनाव आयोग को टैग करते हुए लिखा, 'जंगपुरा में मतदाताओं को सरेआम बिल्डिंग में ले जाकर पैसे बांट रही बीजेपी। जंगपुरा विधानसभा में बीजेपी के बूथ के साथ वाली बिल्डिंग में मतदाताओं को पैसे बांटे जा रहे हैं। यह सब दिल्ली पुलिस और चुनाव आयोग की निगरानी में किया जा रहा है। चुनाव आयोग अगर जरा भी गैरत बची है तो संविधान के इन हत्यारों के खिलाफ एक्शन लें।

भाजपा ने जंगपुरा वाली आप की शिकायत पर जवाब देते हुए लिखा- ये दृश्य देखिए…आप-दा ने अपनी हार मान ली। AAP के टेबल पर कोई आ नहीं रहा है, दूसरी तरफ भाजपा के टेबल पर भारी भीड़ देखकर आपियों का दिमाग काम नहीं कर रहा तो इल्जाम लगाना शुरू कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें