Hindi Newsएनसीआर न्यूज़50 percent off for students in delhi metro demands arvind kejriwal writes letter to pm modi

बस किराया माफ, मेट्रो में हाफ; दिल्ली चुनाव से पहले स्टूडेंट्स के लिए अरविंद केजरीवाल का बड़ा वादा

  • दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए चिट्ठी लिखी है। दिल्ली चुनावों के बीच केजरीवाल ने पीएम मोदी से मांग की है कि मेट्रो में छात्रों को 50 प्रतिशत की छूट दी जाए।

Mohammad Azam लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 12:19 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली चुनावों के बीच पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में केजरीवाल ने दिल्ली मेट्रो में छात्र-छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत की छूट देने की मांग की। केजरीवाल ने पीएम मोदी से इसकी मांग करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को मिलने वाली इस छूट का खर्चा दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार मिलकर उठाएं। पीएम मोदी को चिट्ठी लिखने के कुछ देर बाद ही केजरीवाल ने वादा किया है कि चुनाव के बाद दिल्ली मेट्रो में स्टूडेंट्स का किराया हाफ लगेगा और बसों में यात्रा बिल्कुल मुफ्त हो जाएगी।

केजरीवाल के पीएम मोदी को लिखे पत्र में क्या

शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी के लिए पत्र लिखा। पत्र में केजरीवाल ने लिखा," मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज से संबंधित छात्र-छात्राओं के संबंध में आपको यह पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल या कॉलेज आने-जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो में सफर करते हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों 50 प्रतिशत की रियायत देने की मांग करता हूं। दिल्ली मेट्रो,दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 प्रतिशत सहयोग की परियोजना है। ऐसे में दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार इस योजना पर आने वाले खर्च का आधा-आधा हिस्सा वहन करेंगे।" इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से चिट्ठी लिखकर दिल्ली में बस यात्रा छात्र-छात्राओं के लिए बिल्कुल फ्री करने की

दिल्ली मेट्रो में छात्र-छात्राओं के लिए 50 प्रतिशत छूट की मांग के साथ ही केजरीवाल ने एक और मंशा जाहिर की है। केजरीवाल ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी में कहा कि हमारी सरकार दिल्ली में छात्र-छात्राओं को बस में फ्री यात्रा करने के लिए योजना बना रहे हैं। ऐसे में जल्द ही दिल्ली में छात्र-छात्राओं के लिए बस यात्रा बिल्कुल फ्री होने की संभावना है। केजरीवाल ने पीएम मोदी से कहा कि उन्हें उम्मीद है कि वो इस प्रस्ताव से सहमत होंगे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें