जेवर एयरपोर्ट के पास 451 लोगों को मिला घर बनाने का मौका, 1.11 लाख आवेदकों के ड्रॉ में चमकी किस्मत
जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वाले 1.11 लाख लोगों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को हो गया। 451 आवासीय भूखंड योजना का इंडिया एक्सपो मार्ट में 8 घंटे तक ड्रॉ चला। इसमें 451 आवेदकों को घर बनाने का मौका मिला।
उत्तर प्रदेश के जेवर में बन रहे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देखने वाले 1.11 लाख लोगों की किस्मत का फैसला शुक्रवार को हो गया। 451 आवासीय भूखंड योजना का इंडिया एक्सपो मार्ट में 8 घंटे तक ड्रॉ चला। इसमें 451 आवेदकों को घर बनाने का मौका मिला।
एक्सपो मार्ट में सुबह 10 बजे ड्रॉ शुरू करने की घोषणा की गई। इसमें स्कूली बच्चों के हाथों से पर्चियां निकलवाने का क्रम शुरू हुआ, जो शाम करीब 6 बजे तक चला। आरक्षण की पर्चियां भी स्कूली बच्चों के हाथों से ही निकलवाई गईं। भूखंड योजना में 1,11,703 आवेदकों की किस्मत का पर्ची से फैसला हुआ।
ड्रॉ की निगरानी के लिए हाईकोर्ट के तीन रिटायर्ड जजों के पैनल को आमंत्रित किया गया था। ड्रॉ से पहले स्थल पर पांच लोगों से पर्ची की जांच तक कराई गई। ड्रॉ में एयरपोर्ट के पास घर बनाने का सपना देख रहे चंद लोगों का भाग्य ही चमक सका, जबकि लाखों लोगों का भाग्य ड्रॉ बॉक्स में ही कैद होकर रह गया।
यमुना विकास प्राधिकरण ने दीवाली पर सेक्टर-24 में 451 भूखंडों की योजना शुरू की थी। भूखंडों के लिए 1,12,009 आवेदकों ने आवेदन किया था। हालांकि, सूची में ड्रॉ के लिए सिर्फ 1,11,703 आवेदकों को ही शामिल किया गया, जबकि 304 लोगों के आवेदन निरस्त हो गए थे।
आवेदकों को 60 दिनों में पूरा भुगतान करना होगा
ड्रॉ में चुने गए आवेदकों को 60 दिनों के भीतर भूखंड की पूरी कीमत का भुगतान करना होगा। 61वें दिन से जुर्माने का प्रावधान है। प्राधिकरण जल्द ही भूखंड आवंटन की प्रक्रिया को पूरी कराने की तैयारी में जुट गया है। करीब एक सप्ताह में आवंटन पत्र डाक के जरिये दर्ज कराए गए पते पर भेजे जाएंगे। वहीं, जिन लोगों का भूखंड नहीं निकल पाया है, उन्हें तीन कार्य दिवस में जमा की गई 10 फीसदी रकम खाते में वापस भेजी जाएगी।