Hindi Newsएनसीआर न्यूज़4 people killed due to dark roads and potholes Gurugram traffic police investigation report revealed

गुरुग्राम में अंधेरी सड़कों-गड्ढों के चलते गई थी 4 लोगों की जान, ट्रैफिक पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेंट जेवियर स्कूल (कुशाल चौक) के पास पिछले साल दिसंबर माह में एक स्कूटी सवार की सड़क हादसे में हुई मौत के जिम्मेदार जीएमडीए के अधिकारी हैं। ट्रैफिक पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अंधेरी सड़कों और गड्ढों की वजह से चार लोगों की मौत हुई थी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। दीपक आहूजाSat, 1 Feb 2025 09:24 AM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में अंधेरी सड़कों-गड्ढों के चलते गई थी 4 लोगों की जान, ट्रैफिक पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा

गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेंट जेवियर स्कूल (कुशाल चौक) के पास पिछले साल दिसंबर माह में एक स्कूटी सवार की सड़क हादसे में हुई मौत के जिम्मेदार जीएमडीए के अधिकारी हैं। ट्रैफिक पुलिस की जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि अंधेरी सड़कों और गड्ढों की वजह से चार लोगों की मौत हुई थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस सड़क के बिल्कुल साथ में गड्ढा था, जिसमें स्कूटी सवार का टायर चला गया था और पीछे से आ रहे ट्रक ने युवक को कुचल दिया। ट्रैफिक पुलिस ने इस जांच रिपोर्ट से पुलिस कमिश्नर को अवगत करवाया है। गत 25 दिसंबर की रात करीब साढ़े 8 बजे सेक्टर-86 स्थित माइक्रोटैक ग्रीन बर्ग सोसाइटी निवासी आर्यन वर्मा अपने दोस्त के सेक्टर-50 स्थित घर पर स्कूटी से जा रहा था। गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेक्टर-49 स्थित सेंट जेवियर स्कूल के पास ट्रक ने आर्यन वर्मा को कुचल दिया।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद में गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक में लगी आग, कई धमाकों से दहला इलाका

घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। खून से लथपथ हालत में आर्यन वर्मा को अस्पताल में दाखिल करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आर्यन वर्मा के भाई प्रत्युश वर्मा की शिकायत पर थाना सेक्टर-50 पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था।

इस हादसे के बाद सहायक पुलिस आयुक्त, पूर्व ने मामले की जांच की। जांच में पाया कि सेंट जेवियर स्कूल के समीप सड़क के बिल्कुल साथ में गड्ढा है। आर्यन वर्मा की स्कूटी का टायर इस गड्ढे में चला गया, जिससे स्कूटी अनियंत्रित हो गई। इस दौरान पीछे से आ रहे ट्रक की चपेट में स्कूटी सवार आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई।

7.40 करोड़ का टेंडर आवंटित है : जीएमडीए ने गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड के निर्माण का टेंडर एक कंपनी को 21 दिसंबर, 2023 को आवंटित किया था। 10 जनवरी, 2024 को इस कंपनी को सड़क निर्माण कार्य शुरू करने के आदेश जारी किए थे, जिस कार्य को 8 जुलाई, 2024 तक पूरा करना था। करीब 7.40 करोड़ रुपये की राशि के इस टेंडर के तहत ठेकेदार को सड़क निर्माण होने के बाद उसकी तीन साल तक देखरेख करनी है। सड़क के साथ लगते बरसाती नाले की सफाई का जिम्मा भी इस ठेकेदार को सौंपा गया था।

अधिकारियों की लापरवाही पड़ रही भारी

28 मई, 2024 को थाना सेक्टर-14 पुलिस में सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होने का मामला दर्ज किया था। आईटीआई चौक पर 26 मई की रात साढ़े 9 बजे हादसा हुआ था, जिसमें झज्जर के गांव नूना माजरा निवासी मेहताब सिंह की मौत हो गई थी। मेहताब की मौत सड़क पार करने के दौरान एक वाहन की टक्कर से हुई थी। ट्रैफिक पुलिस ने जांच में पाया था कि आईटीआई चौक पर जेबरा क्रॉसिंग नहीं है, जो इस हादसे का कारण है।

खराब स्ट्रीट लाइट मौत के कारण

21 दिसंबर, 2023 को आईएमटी मानेसर के सेक्टर-तीन में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बाइक सवार अमीचंद की मौत हो गई थी। 23 दिसंबर, 2023 को डाबौदा मोड़ पर वेयर हाउस के समीप सड़क को पार करने के दौरान सुभाष चंद्र की सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इन दोनों मामलों ट्रैफिक पुलिस ने जब मौके पर जाकर जांच की तो पाया कि इन दोनों सड़कों पर स्ट्रीट लाइट खराब है। सड़क पर अंधेरा होने की वजह इन हादसों का कारण हो सकती है।

विरेंद्र विज, डीसीपी, ट्रैफिक ने कहा, ''गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर सेंट जेवियर स्कूल के समीप एक स्कूटी सवार की दिसंबर माह में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जांच में पाया है कि सड़क के साथ गड्ढा है। स्कूटी गड्ढे में आने से हादसा हुआ। जीएमडीए से उसे दुरुस्त करने की सिफारिश की गई है।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें