Hindi Newsएनसीआर न्यूज़38th surajkund mela faridabad dates, tickets theme state parking and all details

38वां सूरजकुंड मेला कब से होगा शुरू, कहां से मिलेंगे टिकट; थीम स्टेट से लेकर पार्किंग तक जानें सब कुछ

फरीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की टिकट अब मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेंगे। दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप से पर्यटक टिकट खरीद सकेंगे। शुक्रवार को हरियाणा पर्यटन निगम और डीएमआरसी के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, फरीदाबाद। हिन्दुस्तानSat, 14 Dec 2024 12:25 PM
share Share
Follow Us on

फरीदाबाद में 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले की टिकट अब मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेंगे। दिल्ली सारथी मोबाइल ऐप से पर्यटक टिकट खरीद सकेंगे। शुक्रवार को हरियाणा पर्यटन निगम और दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) के साथ समझौते ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

ज्ञापन समझौते के तहत दिल्ली मेट्रो को सूरजकुंड मेले के टिकट मोमेंटम 2.0 मेले स्थल पर बने टिकट काउंटरों के माध्यम से बेचने की अनुमति दी गई है। मोबाइल ऐप से टिकट बिक्री की व्यवस्था 10 दिन पहले शुरू कर दी जाएगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेले के गेट पर विशेष टिकट काउंटर भी संचालित करेगा। सूरजकुंड मेला 7 से 23 फरवरी तक चलेगा।

इस बार मेले को पूरी तरह डिजिटलाइज्ड किया जाएगा। इसके चलते पर्यटन निगम कई तरह के प्रयोग कर रहा है। मेले के लिए फरीदाबाद के अतिरिक्त उपायुक्त सह-जिला नागरिक संसाधन सूचना अधिकारी साहिल गुप्ता को मेला प्रशासक नियुक्त किया है।

मेट्रो में घोषणा भी होगी

डीएमआरसी से किए गए समझौते के तहत मेट्रो के अंदर भी सूरजकुंड मेले के प्रति लोगों को जागरूक किया जाएगा। मेट्रो में सूरजकुंड मेले को लेकर अनाउंसमेंट भी होगी। इसके अलावा पैसेंजर इंफॉर्मेशन डिस्प्ले सिस्टम पर स्क्रॉलिंग संदेश फ्लैश होगा और मेट्रो स्टेशन पर एलईडी स्क्रीन पर प्रचार वीडियो प्रसारित की जाएंगी।

पार्किंग व्यवस्था भी देखेगा डीएमआरसी : मेले की पार्किंग की जिम्मेदार भी डीएमआरसी को सौंपी गई थी। पार्किंग 24 घंटे चलती रहेंगी। हरियाणा पर्यटन निगम ने मेले की टिकट बिक्री को बढ़ावा देने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिल्ली मेट्रो ऐप का लिंक साझा करेगा।

पहले भी बुक कर सकेंगे टिकट

इस साझेदारी के तहत मेले के लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा कम से कम 10 दिन पहले शुरू दी जाएगी। पर्यटक डीएमआरसी ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड आधारित ई-टिकट और सामान्य तरीके से भी टिकट बुक कर सकते हैं। भुगतान के लिए यूपीआई, नकद, डेबिट और क्रेडिट कार्ड की सुविधा उपलब्ध होगी।

अभी तय नहीं हुआ है थीम राज्य

अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले का थीम राज्य अभी तय नहीं हो पाया है। इसकी मुख्य वजह पहले लोकसभा और फिर विधानसभा चुनाव का होना है। अधिकारियों के चुनाव में व्यस्त होने की वजह से समय से थीम राज्य का प्रस्ताव बनाकर नहीं भेज पाए थे। बता दें कि हरियाणा पर्यटन निगम ने सूरजकुंड का थीम राज्य बनाने के लिए राजस्थान और मध्य प्रदेश को प्रस्ताव भेजा है। पर्यटन निगम के अधिकारियों के अनुसार शनिवार तक थीम राज्य तय हो सकता है। बता दें के इस बार बिम्स टेक देश जैसे बांग्लादेश, भूटान, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड को मेले का कंट्री पार्टनर बनाया गया है। वहीं पूर्वोत्तर को सांस्कृतिक राज्य बनाया गया है।

मेले की निगरानी को लगेंगे 2000 कैमरे 

पिछले वर्षों के मुकाबले में इस बार 38वें अंतरराष्ट्रीय सूरजकुंड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को और भी बेहतर किया जाएगा। इस बार सूरजकुंड मेला परिसर में दो हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। इसके लिए हरियाणा पर्यटन निगम ने टेंडर आमंत्रित किया है। इनके माध्यम से मेले में आने वाले पर्यटकों, कलाकारों एवं मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए निगरानी की जाएगी। 38वां सूरजकुंड मेला सात से 23 फरवरी तक आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मेला परिसर में गोबर और मिट्टी की लिपाई का काम लगभग पूरा हो चुका है और सफाई व्यवस्था को समाप्त किया जा रहा है। अब हट्स पर घास-फूंस की छत बंधाने का काम किया जा रहा है और डेंटिंग-पेंटिंग का काम चल रहा है। इस बार सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान रखते हुए सीसीटीवी कैमरों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। दो हजार कैमरे इंस्टॉल किए जाएंगे। इससे पुलिस की नजर चप्पे-चप्पे पर रहेगी। पिछले वर्ष 1200 कैमरे लगाए गए थे। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें