Hindi Newsएनसीआर न्यूज़27 new parkings will start in Noida next week big convenience for 3000 vehicles

नोएडा में 27 स्थानों पर अगले सप्ताह शुरू होंगी नई पार्किंग, 3000 वाहनों को बड़ी सहूलियत

नोएडा सेक्टर-62 और 63 क्षेत्र में एक सप्ताह में वाहनों को खड़े करने के लिए 27 नई पार्किंग शुरू हो जाएंगी। इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्किंग शुरू होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानTue, 4 Feb 2025 02:57 PM
share Share
Follow Us on
नोएडा में 27 स्थानों पर अगले सप्ताह शुरू होंगी नई पार्किंग, 3000 वाहनों को बड़ी सहूलियत

नोएडा सेक्टर-62 और 63 क्षेत्र में एक सप्ताह में वाहनों को खड़े करने के लिए 27 नई पार्किंग शुरू हो जाएंगी। इसे लेकर नोएडा प्राधिकरण ने तैयारी शुरू कर दी है। पार्किंग शुरू होने से लोगों को सहूलियत मिलेगी।

नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-62 में एमएस कॉन्ट्रैक्टर का टेंडर प्रक्रिया में चयन किया गया। इस एजेंसी ने टेंडर को पाने के लिए न्यूनतम दर लगाई थी। इस क्षेत्र में करीब 15 जगह वाहन खड़े हो सकेंगे। अधिकारियों ने बताया कि सेक्टर-63 एरिया में पार्किंग चलाने के लिए मल्टी सर्विसेज एजेंसी का चयन किया गया। इस एरिया में 12 जगह वाहन खड़े हो सकेंगे। ऐसे में दोनों सेक्टरों में 27 जगह करीब 3 हजार वाहन पार्किंग में खड़े हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें:2 महीने तक बंद रहेगा NCR का यह रोड, पुलिस ने बनाया नया रूट प्लान

प्राधिकरण अधिकारियों ने बताया कि करीब एक सप्ताह में संबंधित स्थानों पर पार्किंग शुरू कर दी जाएगी। अभी इन जगह पार्किंग नहीं होने से लोग बेढंग तरीके से वाहन खड़े कर रहे हैं, जिससे जाम की समस्या हो रही है। पार्किंग शुरू होने से लोग व्यवस्थित ढंग से वाहन खड़े कर सकेंगे, जिससे लोगों को सहूलियत होगी।

अदालत के आदेश पर होगी आगे की प्रक्रिया : सेक्टर-62 और 63 में पार्किंग टेंडर से जुड़ा मामला जिला अदालत में चल रहा है। इसको लेकर तीन-चार सुनवाई हो चुकी हैं। इस मामले में अदालत का आदेश आना बाकी है। प्राधिकरण अधिकारियों का कहना है कि अदालत का अगर फैसला प्राधिकरण के पक्ष में आता है तो सेक्टर-62 और 63 में शुरू होने वाली पार्किंग में कोई दिक्कत नहीं आएगी। अगर एजेंसी के पक्ष में आता है तो पार्किंग का यह ठेका समाप्त कर दिया जाएगा।

एक साल पहले शुरू हो चुकी है शहर में पार्किंग व्यवस्था

वर्ष 2022 में पार्किंग के टेंडर का समय खत्म हो गए थे। इसके बाद पार्किंग व्यवस्था समाप्त हो गई थी। लोगों को करीब सवा-डेढ़ साल तक सड़क पर होने वाली सभी पार्किंग में मुफ्त में वाहन खड़े करने का मौका मिला। करीब एक साल से शहर में 30 स्थानों पर पार्किंग शुल्क दोबारा से लेना शुरू किया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें